Delhi Vaccination Status: देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 100 करोड़ के पार कर गया. यानी अब तक 100 करोड़ वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है जिसमें पहली और दूसरी डोज दोनों डोज शामिल है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब तक कोरोना वैक्सीन की 1 करोड़ 98 लाख 34 हजार 406 डोज दी जा चुकी है. इसमें 1 करोड़ 28 लाख 19 हजार 754 पहली डोज और 70 लाख 14 हजार 652 दूसरी डोज शामिल है. कोविन पोर्टल के मुताबिक, सुबह दस बजे तक दिल्ली में 2916 डोज दी जा चुकी है.

राज्यों के पास 10.85 करोड़ से अधिक डोज उपलब्ध

केंद्र सरकार ने अपने बयान में कहा कि अब तक राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को 103.5 करोड़ से अधिक वैक्सीन खुराक प्रदान की जा चुकी हैं. राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास 10.85 करोड़ से अधिक वैक्सीन खुराक अभी भी उपलब्ध है. देश में कोविड-19 वैक्सीनेशन का आंकड़ा 100 करोड़ के पार पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचे. वहीं 100 करोड़ के पार पहुंचने के बाद कोविड-19 वॉर रूम पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मिठाई बांटी.

वैक्सीनेशन में भारत की उपलब्धि पर विश्व स्वास्थ्य संगठन में दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र की क्षेत्रीय निदेशक डॉक्टर पूनम खेत्रपाल सिंह ने कहा कि भारत का ये माइलस्टोन बहुत खास है क्योंकि भारत ने अपने देश की जनता के साथ दुनिया के और देशों को भी वैक्सीन की करोड़ों डोज़ दी हैं. WHO भारत को इस कामयाबी के लिए बहुत बधाई देता है.

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि दुनिया के बड़े-बड़े देशों जिनका हेल्थकेयर सिस्टम बहुत अच्छा है, उनसे भी बेहतर तरीके से प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत ने देशभर में व्यापक रूप से वैक्सीनेशन किया। आज 100 करोड़ वैक्सीनेशन का बहुत महत्वपूर्ण पड़ाव पार हुआ है.

Cabinet Meeting: केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली से पहले मिल सकती है बड़ी सौगात, कैबिनेट बैठक में DA बढ़ाने का किया जा सकता है एलान

Delhi Pollution: दिल्ली में आज से ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ अभियान शुरू, जागरूकता के लिए सड़कों पर उतरेंगे विधायक