IRCTC Kashmir Tour Package: कश्मीर की खूबसूरती के लिए जितना कहा जाए कम है. इस खूबसूरत जगह को वैसे तो साल में कभी भी विजिट कर सकते हैं लेकिन अक्टूबर के महीने में यहां घूमने जाने की बात ही कुछ और है. अगर आप भी कश्मीर जाने की योजना बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी के इस पैकेज का लाभ उठा सकते हैं.


‘हेवन ऑन अर्थ’ -


आईआरसीटीसी ने कश्मीर के इस पैकेज को नाम दिया है, ‘हेवन ऑन अर्थ’. इसमें बाय एयर ट्रैवल करना है और इस टुअर के अंतर्गत आपको गुलमर्ग-पहलगांव-श्रीनगर-सोनमर्ग ले जाया जाएगा. ये टुअर 5 रात और 6 दिन का है. इसके लिए बुकिंग काफी पहले से शुरू हो चुकी है और अभी भी इसे बुक किया जा सकता है. इस टुअर की पहली फ्लाइट जाएगी 22 अक्टूबर 2021 को और दूसरी फ्लाइट है 27 अक्टूबर 2021 को है. आप अपनी सुविधा के अनुसार चुनाव कर सकते हैं.  


पैकेज की कीमत –


इस टुअर के लिए आपको प्रति व्यक्ति 30420 रुपए देने होंगे, अगर आप अकेले ट्रैवल कर रहे हैं. अगर डबल ऑक्यूपेंसी है यानी दो लोग जा रहे हैं तो प्रति व्यक्ति 24425 रुपये लगेंगे. इसी तरह तीन लोगों पर प्रति व्यक्ति 23700 रुपए का पैकेज पड़ेगा. अगर बच्चे भी हैं तो प्रति बच्चा 22260 रुपए लगेंगे. इसमें बेड शामिल है. बच्चे की उम्र 5 से 11 साल के बीच होनी चाहिए. इससे अधिक होने पर उसे एडल्ट में ही गिना जाएगा.


ऐसे आगे बढ़ेगा टुअर –


टुअर की शुरुआत मुंबई से होगी. यात्री मुंबई से फ्लाइट द्वारा श्रीनगर जाएंगे. श्रीनगर पहुंचने के बाद शंकराचार्य टेंपल देखने जाएंगे. उसके बाद हाउसबोट में सैर करेंगे. उसी दिन शाम को पर्यटक शिकारा से डल झील जाएंगे और रात में हाउसबोट पर आराम करेंगे. अगली सुबह पहलगाम के लिए निकलेंगे. पहलगाम के रास्ते में अवंतीपुरा खंडहर, बेताब घाटी, चंदनवाड़ी जैसी जगहों पर भी जाएंगे. यहां रात में आराम करेंगे और अगले दिन गुलमर्ग जाएंगे. यहां से वापसी में यात्री श्रीनगर लौट आएंगे और श्रीनगर से सोनमर्ग के लिए निकलेंगे. वापसी श्रीनगर से ही होगी. विस्तार से जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. 


यह भी पढ़ें:


Price Hike of Vegetables: सेब से महंगा हुआ टमाटर, 15 दिन में सब्जियों के दाम आसमान पर पहुंचे 


Kushinagar Airport: यूपी चुनाव से पहले पीएम मोदी की बड़ी सौगात, कुशीनगर एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन, दो करोड़ लोगों को होगा फायदा