Theft In Om Prakash Sharma Office: दिल्ली में कानून-व्यवस्था की हालत इतनी खराब है कि आम जनता के घर की बात कौन करे उनके रहनुमाओं के घर भी सुरक्षित नहीं हैं. दिल्ली की कानून-व्यवस्था केंद्र सरकार के पास है. ऐसे में बीजेपी के विधायक के दफ्तर में तीसरी बार चोरी हो गई है. शनिवार की रात चोरी की ये वारदात पूर्वी दिल्ली के विश्वास नगर में हुई है. बीजेपी विधायक का नाम ओमप्रकाश शर्मा है और उनके दफ्तर में चोरी हुई है.


रिपोर्ट के अनुसार, चोर शनिवार की रात उनके दफ्तर को निशाना बना दिया. कुछ अज्ञात चोर उनके दफ्तर में घुसकर तोड़फोड़ की और दो टेलीविजन सेट उठा ले गए. पुलिस ने सोमवार को इस बारे में मामला दर्ज किए जाने की जानकारी दी. 


तीसरी बार हुई है बीजेपी विधायक के दफ्तर में चोरी 


पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसकी जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि वारदात में शामिल चोरों का कुछ सुराग मिल सके. विधायक के इस कार्यालय में तोड़फोड़ भी की गई है. इससे पहले वर्ष 2017 में भी इस दफ्तर में चोरी हुई थी और तब भी मामला दर्ज किया गया था.


दिल्ली पुलिस और कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी केंद्र के पास


यहां उल्लेखनीय है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है लेकिन कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी केंद्र की है. दिल्ली पुलिस केंद्र के तहत आती है. ऐसी स्थिति में बीजेपी विधायक ओमप्रकाश शर्मा के लिए दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाना भी उचित नहीं होगा क्योंकि ऐसा करेंगे तो उल्टे  आम आदमी पार्टी के नेता इस मुद्दे को लेकर राजनीति करने लगेंगे.


ये भी पढ़ें :-Delhi: पत्नी को प्रताड़ित करने के बाद तीन तलाक देना डॉक्टर को पड़ा महंगा, ब्रिटेन फरार होने से पहले पुलिस ने यहां से किया गिरफ्तार