Delhi Crime News: दिल्ली के एक डॉक्टर को अपनी पत्नी को प्रताड़ित करने के बाद तीन तलाक (Triple Talaq) देना महंगा पड़ गया. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने पीड़ित पत्नी की​ शिकायत पर आरोपी डॉक्टर को ब्रिटेन फरार होने से पहले बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, दिल्ली पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को एक बार में तलाक, तलाक, तलाक बोलकर पत्नी को छोड़ने की घटना को मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण अधिनियम 2019 के तहत अपराध मानते हुए केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. 
 
खास बात यह है कि दिल्ली पुलिस ने 40 वर्षीय आरोपी डॉक्टर को उस समय बेंगलुरु एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया जब वो ब्रिटेन जानी वाली फ्लाइट से रवाना होने ही वाला था. पुलिस ने उड़ान भरने से ठीक पहले उसे गिरफ्तार कर लिया. दिल्ली पुलिस ने बताया कि आरोपी ने एक बार में ‘‘तलाक, तलाक, तलाक’’ बोलकर मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण अधिनियम 2019 का उल्लंघन किया है. 


ऐसे हुआ मामले का खुलासा


दिल्ली पुलिस के मुताबिक तलाक देने की घटना 13 अक्टूबर, 2022 की है, लेकिन इस महीने की शुरुआत में यह मामला उस समय सामने आया जब पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी में 36 वर्षीय महिला ने पुलिस अधिकारियों से संपर्क कर इसकी जानकारी दी. जांच और तकनीकी निगरानी के बाद यह पता लगा कि आरोपी बेंगलुरु हवाई अड्डे पर है जहां से दिल्ली पुलिस की एक टीम ने उसे नौ फरवरी को पकड़ लिया और फिर गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में पुलिस ने पीड़ित की पहचान उजागर नहीं करने के मकसद से उसके नाम का खुलासा अभी नहीं किया है.


पत्नी ने 1 फरवरी को दर्ज कराई थी FIR


पीड़िता पत्नी ने इस मामले में दिल्ली पुलिस से संपर्क कर 1 फरवरी को शिकायत दर्ज कराई थी. महिला ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया था कि वह 2018 में आरोपी से मिली थी. साल 2020 में आपसी सहमति से शादी की. शादी के कुछ महीने बाद आरोपी ने अपनी पत्नी से कहा कि वह कुछ परीक्षाओं की तैयारी करना चाहता है और इसलिए वह पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने के लिए दिल्ली में कहीं और रहना चाहता है.
इस आधार पर शादी के एक साल के अंदर ही आरोपी कल्याणपुरी इलाके के पूर्वी विनोद नगर में रहने के लिए चला गया. जबकि महिला लाजपत नगर में ही रह रही थी. दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि पति के नई जगह पर जाने के बाद से ही महिला ने उसके व्यवहार में बदलाव महसूस किए और उससे मिलने का फैसला किया. 


लिव इन पार्टनर के सामने दिया था 3 तलाक 


पीड़िता के मुताबिक पिछले साल 13 अक्टूबर को जब वह उसके कल्याणपुरी वाले घर गई तो उसने पाया कि वह वहां किसी अन्य महिला के साथ रह रहा था. महिला ने आरोपी पर विवाहेतर संबंध का आरोप लगाया. जिस पर आरोपी ने कथित रूप से उसे पीटा और अपनी लिव-इन पार्टनर के सामने उसे तीन तलाक दे दिया.


ये भी पढ़ें:  Delhi: एलजी की आड़ में AAP ने बीजेपी पर बोला हमला, मनीष सिसोदिया बोले- उपराज्यपाल इन 5 सवालों का देंगे जवाब!