Delhi-NCR Weather News: दिल्ली-एनसीआर में वैसे आमतौर पर मई के महीने में चिलचिलाती धूप और गर्मी से लोग बेहाल दिखाई देते हैं, लेकिन इस बार तो बदलते मौसम ने लोगों को हैरानी में डाल दिया है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण दिल्ली समेत उत्तर भारत और अन्य क्षेत्रों में बीते एक-दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने, न केवल गर्मी के दिनों में ठंड का एहसास करा दिया है बल्कि जनजीवन और दैनिक कार्यों में भी अनेक मुसीबतों को बढ़ा दिया है.


मौसम वैज्ञानिकों की तरफ से 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के साथ दिल्ली समेत कई राज्यों में अगले कुछ घंटों तक बारिश की संभावना जताई गई है. मई के तीसरे दिन भी दिल्ली में घंटों की बारिश ने लोगों को गर्मी में ठंड का एहसास करा दिया. दिल्ली के कई क्षेत्रों में जलजमाव और गड्ढों की वजह से गाड़ियों की रफ्तार पूरी तरह से थम गई और लोगों का आवागमन भी प्रभावित हुआ. सीलमपुर, शाहदरा, विवेक विहार, दिलशाद गार्डन, सीमापुरी और सिविल लाइन सहित अन्य क्षेत्रों में 40 से 45 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलीं और गरज-चमक के साथ घंटों तक बारिश हुई.


ऑफिस से लौट रहे लोगों को हुई दिक्कत


वहीं दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे फ्लाईओवर के नीचे भारी जलजमाव की वजह से दफ्तरों से लौट रहे लोगों को घर पहुंचने में भारी मशक्कत करनी पड़ी. पानी लगने की वजह से जहां गाड़ियों का आवागमन प्रभावित हुआ. जर्जर सड़क और गड्ढों से लोग दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बचते नजर आए. दिल्ली-एनसीआर में लगातार हो रही घंटों की बारिश के बाद कई क्षेत्रों में भीषण जाम की भी स्थिति देखने को मिली. इसके बाद दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से समय-समय पर एडवाइजरी भी जारी किया गया.


दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने दी ये सलाह


दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से जीटीके रोड पर जलजमाव और जाम की वजह से वैकल्पिक रूट प्रयोग करने की सलाह दी गई. दोपहर के समय हो रही लगातार बारिश की वजह से वजीराबाद फ्लाईओवर से तिमारपुर पुलिस स्टेशन की तरफ जाने वाले मार्ग पर भी गाड़ियों की लगी कतार को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को अन्य रूट पर जाने की अपील की. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक तो पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण अगले कुछ घंटों तक दिल्ली में रुक-रुक कर तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है.


ये भी पढ़ें- The Kerala Story: दिल्ली के जेएनयू में 'द केरल स्टोरी' की स्क्रीनिंग, SFI ने किया विरोध, हुआ हंगामा