Swati Maliwal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ रविवार को बीजेपी मुख्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा. इसको लेकर दिल्ली सरकार के मंत्री और आप के नेता सौरभ भारद्वाज की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि आज 12 बजे बीजेपी ऑफिस जाएंगे. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हमें कभी मार्च नहीं करने दिया जाता. दिल्ली पुलिस आम आदमी पार्टी का नुकसान कर रही है. दिल्ली पुलिस भी ईडी और सीबीआई के जैसी ही है.


सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि चुनाव के समय हमारी पार्टी के तमाम बड़े नेताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है. लेकिन, चाहे सबको गिरफ्तार कर लो, उससे ज्यादा नेता निकलेंगे. इसके साथ सौरभ भारद्वाज ने स्वाति मालीवाल को घेरते हुए कहा कि हमारी ही पार्टी की सांसद चाह रही हैं कि आप को नुकसान हो और वो भी तब, जब पार्टी के कई नेता जेल में हैं. सारा देश आज चाह रहा है कि किसी तरह से इस तानाशाही को खत्म किया जाए. ऐसे में बीजेपी को एक संजीवनी मिलती है, किसकी ओर से? स्वाति मालीवाल की तरफ से, कौन किसके लिए काम कर रहा है? ये सब लोग आज समझ रहे हैं.


‘पूरा किस्सा एक षडयंत्र है’
वहीं स्वाति मालीवाल मामले को लेकर दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि ये पूरा मामला एक षड्यंत्र है. जो बीजेपी ने रचा है. स्वाति मालीवाल को इस साजिश में मोहरे के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है, क्योंकि उनके खिलाफ एसीबी में केस है. उनके खिलाफ अवैध भर्ती मामले में मामला दर्ज किया गया है और वह दोषी ठहराए जाने के करीब हैं. बीजेपी का काम है वो विपक्ष की पार्टियों के नेताओं पर केस करते हैं और उनपर दवाब बनाते हैं.


यह भी पढ़ें: Delhi Traffic Advisory: दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, इन रास्तों से न गुजरने में है आपकी भलाई, जानें