Delhi Traffic Advisory Today: दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश पर अमल करते हुए रविवार को ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर करोल बाग बाजार में वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है. ट्रैफिक पुलिस ने एक्स पोस्ट पर लिखा है कि हाई कोर्ट के आदेश के मुताबिक करोल बाग बाजार में सभी प्रकार के माल वाहक वाहनों का दोपहर 12 बजकर 30 मिनट से रात 8 बजे तक आवाजाही पर रोक रहेगी. दिल्ली पुलिस ने बताया है कि यह फैसला हाई कोर्ट के निर्देश पर लिया गया है. 


करोल बाग मार्केट वेडिंग आउटफिट्स, फुटवियर, सस्ते स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान सहित कई अन्य उत्पादों के लिए लोकप्रिय है. यही वजह है कि करोल बाग बाजार में सामान्य दिनों की अपेक्षा रविवार या छुट्टी के दिन काफी ज्यादा संख्या में लोग खरीदारी के लिए पहुंचते हैं. ऐसे में वाहनों की आवाजाही से बाजार में जाम लग जाता है.






आईटीओ मेट्रो पर एंट्री-एग्जिट बंद


आम आदमी पार्टी के नेताओं की गिरफ्तारी के खिलाफ 12 बजे सीएम अरविंद केजरीवाल भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय पहुंचेंगे. इस दौरान वहां आप के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करेंगे. इस बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो ने अगली सूचना तक आईटीओ मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश और निकास को बंद कर दिया है. डीएमआरसी ने यह कदम सतर्कता के लिहाज से उठाया है. 






 


बीजेपी मुख्यालय पर मार्च की इजाजत नहीं 


आम आदमी पार्टी की ओर से बीजेपी मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर बैरिकेडिंग कर दी है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक आप नेताओं ने बीजेपी के खिलाफ प्रोटेस्ट के लिए इजाजत नहीं मांगी है. किसी भी प्रदर्शनकारियों को बीजेपी मुख्यालय की ओर मार्च करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. 


Swati Maliwal Assault Case: CM हाउस के CCTV से छेड़छाड़, मालीवाल से कथित मारपीट के समय की क्लिप गायब, विभव कुमार का फोन भी फॉर्मेट