Sunita Kejriwal on Arvind Kejriwal Bail: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने पर आम आदमी पार्टी के नेताओं में खुशी की लहर है. लगातार नेताओं के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. इस बीच सीएम केजरीवाल को जमानत मिलने पर उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को लोकतंत्र की जीत करार दिया है. 


सुनीता केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''हनुमान जी की जय. ये लोकतंत्र की जीत है. लाखों-करोड़ों लोगों की दुआओं और आशीर्वाद का फल है. सभी को कोटि कोटि धन्यवाद.'' 






अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत


बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति के मामले में तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार (10 मई) को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने सीएम अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक अंतरिम जमानत दी है. 2 जून को कोर्ट ने उन्हें सरेंडर करने के लिए कहा है. इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल लोकसभा चुनाव में अपने पार्टी के नेताओं के लिए प्रचार अभियान में हिस्सा ले सकेंगे.


दिल्ली आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने सीएम अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत देने को लेकर कोर्ट में याचिका दायर कर गुहार लगाई थी. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 1 जून तक के लिए अंतरिम जमानत देते हुए राहत दी है.


25 मई को दिल्ली में वोटिंग


दिल्ली में सभी 7 लोकसभा सीटों पर 25 मई को वोट डाले जाएंगे. अभी तक सीएम अरविंद केजरीवाल की अनुपस्थिति में उनकी पत्नी सुनीता केजरावील जोर शोर से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने में जुटी हैं. वो लगातार रोड शो और जनसभाओं में हिस्सा लेकर केंद्र और बीजेपी सरकार पर हमलावर हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय, आतिशी, सौरभ भारद्वाज और राज्यसभा सांसद संजय सिंह समेत कई दूसरे नेता भी लगातार सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Arvind Kejriwal Bail: अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिलते ही AAP में बढ़ी हलचल, आतिशी, सौरभ, गोपाल राय पंहुचे पार्टी ऑफिस