Delhi Lok Sabha Elections News: चुनाव आयोग Election Commission) दिल्ली में 25 मई को होने वाले मतदान (Voting in Delhi) के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा हुआ है. मतदाताओं की सुरक्षा से लेकर सुविधा तक हर चीज का ख्याल आयोग द्वारा रखा जा रहा है और इसके लिए पुख्ता बंदोबस्त भी किए जा रहे हैं.
   दिल्ली में 1.5 करोड़ से अधिक मतदाताओं के लिए 2627 जगहों पर कुल 13 हजार 637 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से 6833 केंद्रों की लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी. 

 

दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में बनाए गए इन मतदान केंद्रों मे हर बार की तरह इस बार भी एक-एक पिंक मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनकी जिम्मेदारी महिलाकर्मियों द्वारा संभाली जाएगी और वे ही इस मतदान केंद्र का संचालन करेंगी. इसके अलावा एक-एक मॉडल मतदान केंद्र भी सभी विधानसभा क्षेत्रों में होगा. वहीं इस बार चुनाव आयोग इन विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक ऐसा मतदान केंद्र बना रहा है जिसकी जिम्मेदारी दिव्यांग अधिकारी संभालेंगे.


2800 मतदान केंद्र सुरक्षा के लिहाज से क्रिटिकल श्रेणी के
सुरक्षा व्यवस्था की बात करें तो, इन मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी, सीआरपीएफ, होमगार्ड और दिल्ली पुलिस के जवान मिल कर संभालेंगे. इसके लिए सीआरपीएफ की 46 कंपनियां, 19 हजार होमगार्डों और 78578 दिल्ली पुलिस के जवानों की तैनाती की जाएगी. दिल्ली के मतदान केंद्रों में 2800 मतदान केंद्रों को सुरक्षा के लिहाज से क्रिटिकल श्रेणी में रखे गए हैं, जहां की सुरक्षा के इंतजाम अलग से किए जा रहे हैं और ड्रोन से भी इनकी निगरानी की जाएगी.

 

मतदाताओं की सुविधा के लिए किए गए ये इंतजाम

वहीं इन मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा. मतदाताओं के लिए सभी मतदान केंद्रों पर पीने का पानी, कूलर, वेटिंग एरिया समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी. वहीं, पोलिंग बूथ पर अधिकतम 1800 मतदाताओं की सीमा रखी गई है. वहीं, कोई मतदाता अगर मतदान केंद्र तक जाने में असमर्थ है तो उसे चुनाव आयोग की तरफ से पिक एंड ड्रॉप की सुविधा मिलेगी.

 

व्हील चेयर का भी बंदोबस्त

चलने में असमर्थ मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र पर व्हील चेयर की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. इसके लिए कुल 4000 व्हील चेयर की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा, 8 हजार से अधिक वॉलंटियरों की भी तैनाती की जाएगी, जो मतदाताओं को जानकारी देंगे और बुजुर्गों, महिलाओं एवं दिव्यांगों की सहायता करेंगे. ये एक लाख 3 हजार मतदान कर्मियों से अलग होंगे.

 

आचार संहिता के उल्लंघन पर नजर

दिल्ली में 8212794 पुरुष मतदाता, 6987914 महिला मतदाता और 1228  थर्ड जेंडर मतदाता हैं. वहीं आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर भी पैनी निगाह रखी जा रही है. इसके लिए 22 चुनाव खर्च निगरानी टीम, 210 फ्लाइंग स्क्वाड और 210 सांख्यकी सर्विलांस टीम की तैनाती की गई है. वहीं, 162 अन्तर्राज्यीय सीमाओं पर सहन जांच के साथ सीटी के अंदर 271 जगहों पर नाकेबंदी कर के भी जांच की जा रही है.