Delhi Private School Admission 2022 EWS Category: दिल्ली (Delhi) के प्राइवेट स्कूलों (Delhi Private Schools) के उन छात्रों को जिन्होंने अपने माता पिता या किसी एक अर्निंग मेम्बर को कोविड में खो दिया है उन्हें बिना फीस के उसी स्कूल में पढ़ाई पूरी करने का मौका दिया जाएगा. दरअसल इन छात्रों को अब ईडब्ल्यूएस श्रेणी या डीजी श्रेणी (Delhi Private Schools EWS Category & DG Category) के अंतर्गत माना जाएगा और इन्हें किसी भी प्रकार का शुल्क (Delhi Private School Fees) पढ़ाई जारी रखने के लिए नहीं देना होगा.


कोविड की दूसरी लहर ने बरपाया था कहर –
बता दें कि अप्रैल में 2021 में आई कोविड-19 की (Covid – 19) सेकेंड वेव में सबसे ज्यादा लोग हताहत हुए थे. ऐसे में कई परिवारों ने अपने घर के कमाऊं सदस्य को खो दिया. कई बच्चे अनाथ हो गए तो कइयों के सिर से बाप का साया उठ गया. ऐसे बच्चों के लिए दिल्ली सरकार ने ये योजना बनाई है.


जारी रख सकेंगे उसी स्कूल में पढ़ाई -  
ऐसे छात्रों के लिए दिल्ली के डायरेक्ट्रेट ऑफ एजुकेशन द्वारा ये व्यवस्था की गई है. इसके अंतर्गत इन छात्रों को प्राइवेट स्कूलों में अपनी पढ़ाई जारी रखने का मौका दिया जाएगा प्राइवेट स्कूल इन्हें ईडब्ल्यूएस और डीजे श्रेणी में मानते हुए उनसे किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लेंगे. ये पहले की तरह अपनी उसी स्कूल में जहां ये फीस देकर पढ़ते थे, अब बिना फीस दिए पढ़ सकेंगे.


चुने गए हैं इतने बच्चे –
दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने लगभग 3,500 बच्चों का पता लगाया जिन्होंने माता-पिता में से एक और 70 बच्चे जिन्होंने दोनों को खो दिया है की पहचान की. ऐसे बच्चे उसी स्कूल में अपनी शिक्षा जारी रख सकेंगे. इनमें से 1513 बच्चों को कई आधार पर चुना गया है. ये क्लास 8 तक शिक्षा जारी रख सकेंगे और 8 के बाद इन्हें सरकारी स्कूल में या जैसा वे चाहेंगे वैसा किया जाएगा.


यह भी पढ़ें:


DU 2nd Phase Exams 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी इन छात्रों के लिए फिर से आयोजित करेगी इंटर्नल परीक्षाएं, जानिए जरूरी तारीखें


Mumbai Job Alert: नेवल डॉकयार्ड मुंबई ने अपरेंटिस के पदों पर निकाली बंपर भर्ती, जानें आवेदन से जुड़ी सभी अहम जानकारियां 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI