MCD Mayor Election Result: दिल्ली नगर निगम मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव बुधवार को बिना मतदान के ही समाप्त हो गया. ऐसा इसलिए कि बीजेपी की ओर से दोनों पद के प्रत्याशी द्वारा नाम वापस लेते ही डॉ. शैली ओबेरॉय मेयर और आले मोहम्मद इकबाल डिप्टी मेयर पद पर लगातार दूसरी बार चुन लिए गए. 15 साल पहले भी यही हुआ था. इस बार अंतर सिर्फ इतना है कि उस समय बीजेपी के मेयर और डिप्टी मेयर प्रत्याशी लगातार दूसरी बार चुनाव जीते थे. इस बार आप के प्रत्याशियों ने उसी रिकॉर्ड को दोहरा कर यह साबित कर दिया है कि अब देश की राजधानी दिल्ली के आप को टक्कर देना किसी के लिए आसान नहीं.

  
इससे पहले जब बीजेपी ने दोनों पदों के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की थी तो लगा था कि इस बार मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के दौरान सियासी हंगामा देखने का मिलेगा, लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं हुआ. बीजेपी के प्रत्याशी शिखा राय और सोनी पांडे ने क्रमश: मेयर और डिप्टी मेयर पद से अपना नामांकन मतदान से ठीक पहले लेकर सभी को चौंका दिया. हालांकि, इस बात के संकेत दो दिन पहले तभी मिल गए थे जब एलजी ने मुकेश गोयल को इस बार पीठासीन अधिकारी नियुक्त करने पर अपनी सहमति जताई थी. आज हुआ भी वैसा ही. बीजेपी प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिए और आप के दोनों प्रत्याशी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव निर्विरोध जीत गए.  


15 साल पहले बीजेपी पार्षदों ने बनाया था ये रिकॉर्ड


दिल्ली एमसीडी में इससे पहले लगातार दूसरे साल मेयर और डिप्टी मेयर बनने के हालात साल 2007 से लेकर 2009 में बने थे. उस समय बीजेपी पार्षद आरती मेहरा दो वर्ष तक मेयर और दिव्य जायसवाल को लगातार दो साल तक डिप्टी मेयर बनने का मौका मिला था. ये बात अलग है कि उनका कार्यकाल मात्र 18 माह का था, जबकि महापौर आरती मेहरा का कार्यकाल दो वर्ष का था.  ऐसा इसलिए ​हुआ कि 2007 में बीजेपी, कांग्रेस को हराकर निगम की सत्ता पर काबिज हुई थी. पहला वर्ष महिला पार्षद के लिए आरक्षित होने की स्थिति में बीजेपी ने आरती मेहरा को मेयर और विद्रजीत सिंह बाजवा को डिप्टी मेयर बनाया था. अक्टूबर में बाजवा का निधन हो गया था. नवंबर 2007 में फिर से डिप्टी मेयर पद का चुनाव हुआ था, जिसमें बीजेपी पार्षद दिव्य जायसवाल डिप्टी मेयर बनीं थी. साल 2008 में भी आरती मेहरा के साथ वह फिर से डिप्टी मेयर बनीं.


यह भी पढ़ें:  Delhi Mayor Election: 'पार्षदों को तोड़ने के लिए 10-10 करोड़ का ऑफर', AAP नेता दुर्गेश पाठक बोले- 'BJP ने किया सरेंडर'