MCD Mayor Election Delhi Result: बुधवार को दिल्ली नगर निगम मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव लगातार दूसरी बार जीतने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) में जश्न का माहौल है. इस बीच AP नगर निगम प्रभारी दुर्गेश पाठक (Durgesh Pathak) ने एक फ्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा दावा किया है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तंज कसते हुए कहा कि अब वे लोग एमसीडी चुनाव (MCD Mayor Election) लड़ने लायक भी नहीं रहे. एमसीडी में बीजेपी वाले सरेंडर की मुद्रा में आ गए हैं. 


आप नेता दुर्गेश पाठक ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि आज पहली बार मोदी जी की पार्टी ने सीएम अरविंद केजरीवाल की AAP के सामने सरेंडर कर दिया. देश की सबसे बड़ी पार्टी में मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव लड़ने की भी क्षमता नहीं रही. एक सप्ताह पहले से ही इनका सरेंडर सप्ताह चल रहा है. बीजेपी के एलजी ने दो महीने पहले दिल्ली के कद्दावर नेता मुकेश गोयल को पीठासीन अधिकारी बनाने से मना कर दिया था. इस बार एलजी को उसी नाम को अप्रूव करना पड़ा. बुधवार को एमसीडी मेयर चुनाव से ठीक पहले बीजेपी उम्मीदवारों के नाम वापसी के बाद शैली ओबरॉय मेयर और आले मोहम्मद इकबाल डिप्टी मेयर लगातार दूसरी बार बन गए हैं. 



बीजेपी ने की गिरी हुई हरकत


आम आदमी पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि विरोधी पार्टी की ओर से मेयर और डिप्टी मेयर पद पर नामांकन के बाद हमारे पार्षदों को 10-10 करोड़ तक का ऑफर दिया गया. हमारे पार्षदों को तोड़ने के लिए दिल्ली पुलिस तक का सहारा लिया गया. लोकतंत्र में इससे ज्यादा गिरी हुई हरकत कोई नहीं कर सकता है. 


आज इन्हें पता था कि इनके पास नंबर नहीं हैं. इस बार यह भी हो सकता था कि कई बीजेपी पार्षद इस बार AAP के पक्ष में वोट देते, इसलिए देश की सबसे बड़ी सियासी पार्टी ने हमारी पार्टी के सामने सरेंडर कर दिया. यह AAP और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मूल्यों की जीत है. बता दें कि आज दिल्ली मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होना था, लेकिन मतदान से ठीक पहले बीजेपी प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस ले लिए. नतीजा यह हुआ कि आप प्रत्याशी शैली ओबेरॉय और आले मोहम्मद इकबाल निर्विरोध चुनाव जीत गए. 


यह भी पढ़ें: Delhi: BJP के आरोपों पर भड़के संजय सिंह, पीएम-एलजी पर तंज कसते हुए बोले- 'अपने लाट साहब से भी तो...'