उत्तर-पश्चिम दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में स्विमिंग पूल में डूबने से एक लड़के की मौत हो गई. पुलिस ने सोमवार (11 अगस्त) को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार (10 अगस्त) दोपहर की है. उसने बताया कि अंकित नाम का लड़का अपने दोस्तों के साथ स्विमिंग पूल में उतरा था, लेकिन वह डूब गया.
उसने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर शालीमार बाग थाने की एक टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने बताया कि अंकित को पानी से निकालकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
CCTV फुटेज भी खंगाल रही है पुलिस
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि घटना के समय स्विमिंग पूल में मौजूद अंकित के दोस्तों और वहां के कर्मचारियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि जांच के बाद ही पता चलेगा कि यह महज दुर्घटना थी या साजिश. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘इस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और सभी पहलुओं से जांच की जा रही है.’’
अधिकारी ने बताया कि पुलिस घटना की कड़ियों को जोड़ने के लिए घटनास्थल के CCTV फुटेज भी खंगाल रही है. पुलिस ने बताया कि इस स्विमिंग पूल का संचालन दिल्ली नगर निगम (MCD) करता है. दरअसल, शालीमार बाग इलाके में नगर निगम से संचालित एक स्विमिंग पूल है. इस पूल में रविवार को आम जनता के प्रवेश पर प्रतिबंध रहता है.
पूल में कोई लाइफगार्ड मौजूद नहीं
अवकाश के दिन सराय पिपल थला निवासी 22 साल का अंकित अपने कुछ दोस्तों के साथ स्विमिंग पूल पहुंचा था. अब यह सवाल उठ रहा है कि छुट्टी के दिन अंकित और उसके साथी पूल में कैसे प्रवेश कर गए.
मिली जानकारी के अनुसार, लोगों का कहना है कि हादसे के समय पूल मेंकोई लाइफगार्ड मौजूद नहीं था. तैरते हुए अचानक अंकित गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. दोस्तों व अन्य लोगों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन समय पर बाहर नहीं निकाल पाए.