15 अगस्त को देश अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा. इसके लिए राजधानी दिल्ली में पहले से ही तैयारियां चल रही हैं, जो अब अपने अंतिम दौर में है. सुरक्षा व्यवस्था को भी चाक-चौबंद किया जा रहा है. लेकिन इस बार आजादी के जश्न में बारिश थोड़ी खलल डालती नजर आ रही है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 15 अगस्त के दिन बादलों और बारिश की सम्भावना जताई है.

गरज-चमक के साथ दो बार बारिश का अनुमान

आईएमडी की ताज़ा बुलेटिन के अनुसार 15 अगस्त को दिल्ली-एनसीआर में आंशिक से घने बादल रहेंगे और दिन में दो मौकों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ बादलों के गरजने और चमकने की संभावना है. बारिश का पहला दौर सुबह से दोपहर के बीच और दूसरा शाम से रात के बीच संभावित है.

आजादी के जश्न और पतंगबाजी पर असर

मौसम विभाग का विश्लेषण बताता है कि, दो बार आने वाली बारिश और गरज-चमक से खुले मैदानों में होने वाले कार्यक्रमों, विशेषकर सुबह-दोपहर की पतंगबाजी और परेड कार्यक्रमों में असुविधा हो सकती है. 

आईएमडी के मुताबिक, 15 अगस्त को अधिकतम तापमान लगभग 31-33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम लगभग 22-24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. जो कि, सामान्य से थोड़ा कम है यानी मौसम का मिजाज थोड़ा ठंडा रहने की उम्मीद है.

रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, इस सप्ताह दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में रुक-रुक कर हल्की से मध्यम वर्षा या गरज की संभावना है. कल यानी रविवार को राजधानी में बादलों के बीच कड़ी धूप भी रही, जिससे लोगों को उमस महसूस हुई.

अधिकतम तापमान लगभग 33.6°C और न्यूनतम 23.8°C दर्ज किया गया, जबकि नमी का स्तर दिन भर 67-100 प्रतिशत के बीच रहा और पूरे दिन बारिश दर्ज नहीं हुई. वहीं, आज सोमवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. गरज वाले बदल बनने और हल्की वर्षा होने की संभावना है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 34 डिग्री और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान है.

वायु गुणवत्ता संतोषजनक श्रेणी में

बारिश की वजह से वायु गुणवत्ता में राहत दर्ज की गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार राजधानी का एक्यूआई रविवार को लगभग 76 दर्ज हुआ, जिसे संतोषजनक' श्रेणी में रखा जाता है. जबकि, NCR के अन्य शहरों में भी अधिकांश स्थानों पर AQI संतोषजनक से मध्यम के बीच रहा और फिलहाल इसमें वृद्धि की संभावना भी नहीं बन रही है.