Delhi News: दिल्ली के सरकारी अस्पतालों के लिए नकली दवाओं की खरीद और आपूर्ति में ​अनियमितता सामने आने के ​बाद शनिवार को उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं. उसके बाद से बीजेपी और कांग्रेस ने आप सरकार पर हमला बोल दिया है. बीजेपी ने स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज से इस्तीफे की मांग की है. वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इस मसले पर बीजेपी और केंद्र सरकार पर हमला बोला है. 


जुलाई-अगस्त में 43 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे


उन्होंने कहा कि जुलाई-अगस्त 2023 के महीने में कुछ दवाइयां एवं अस्पताल में इस्तेमाल होने वाली अन्य उपभोग्य वस्तुओं जैसे पट्टी, रुई आदि के लगभग 43 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे I उन्होंने कहा कि आज कुछ न्यूज चैनलों पर यह खबर देखने को मिली कि जांच रिपोर्ट आ गई है और उनकी जांच में 43 में से 5 के सैंपल तय मानकों के अनुसार सही नहीं पाये गए हैं. स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जब यह सैंपल जांच के लिए भेजे गए तो उसके लगभग एक से डेढ़ महीने बाद एक बैठक में चर्चा के दौरान मुझे इसकी जानकारी मिली थी.


केंद्र पर लगाया डबल स्टैंडर्ड अपनाने का आरोप


शनिवार को न्यूज चैनलों पर सैंपलों की जांच मामले में सीबीआई जांच की खबर देखकर मुझे लगा कि शायद दवाइयां और अन्य उपभोग्य वस्तुओं के मामले में जांच की जाएगी. परंतु यह बेहद ही हैरान करने वाली बात है कि LG साहब की ओर से केवल दवाइयां के विषय में सीबीआई जांच के आदेश दिए गए हैं. भ्रष्टाचार की जांच में यह दोहरा रवैया उनके नेक नियत पर प्रश्न चिन्ह लगता है.I 


जांच केवल मेडिसिन की खरीद तक सीमित क्यों?


केंद्र सरकार की नीयत पर सवाल उठाते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा कि एक समय पर दिए गए अलग-अलग वस्तुओं के सैंपलों में पाई गई अनियमितताओं के संबंध में सीबीआई जांच मामले में यह दोहरा व्यवहार केवल और केवल इस कारण से है, क्योंकि अस्पतालों के लिए जो अन्य उपभोग्य वस्तुएं खरीदी गई थी, वह केंद्र सरकार की वेबसाइट GEM (गवर्नमेंट ई मार्केटिंग) के जरिए खरीदी गई थी. यदि दोनों ही प्रकार की वस्तुओं के संबंध में सीबीआई जांच के आदेश दिए जाते तो सीधे तौर पर उंगली केंद्र सरकार पर उठ रही थी, इसीलिए यह दोहरा रवैया अपनाते हुए केवल और केवल दवाइयां के मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए गए हैं.


Delhi Air Pollution: CAQM के आदेश के बाद दिल्ली में किस काम पर रोक, किसमें है राहत?