Delhi News: दिल्ली विश्वविद्यालय की एक छात्रा ने मध्य दिल्ली के कमला मार्केट इलाके में स्थित अपने घर में कथित तौर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में शुरुआत जांच के बाद बताया कि 20 वर्षीय युवती के पिता आसूचना ब्यूरो (आईबी) में अधिकारी थे. उन्होंने भी करीब पांच साल पहले आत्महत्या कर ली थी. 


सुसाइड नोट में क्या है?


दिल्ली पुलिस की टीम को मृतक छात्रा के कमरे से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है. नोट में मृतक युवती ने निजी कारणों से आत्महत्या करने की बात कही है. सुसाइड नोट में किसी को आत्महत्या के लिए उसने जिम्मेदार नहीं ठहराया है. सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोक नायक अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम करवा स्वजन को सौंप दिया. फिलहाल, कमला मार्केट थाना पुलिस मृतका के परिजनों से पूछताछ के आधार पर इस मामले की गहराई से जांच 
 में जुटी है. 


DU में पढ़ाई कर रही थी युवती


दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस को शुक्रवार अपराह्न करीब तीन बजे आत्महत्या की सूचना मिली. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पाया कि युवती ने कमरे में फांसी लगा ली है. उन्होंने बताया कि युवती दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई कर रही थी. अपनी मां के साथ लाल क्वार्टर में सरकारी आवास में रहती थी. 


छात्रा की मां करती है आईबी में काम


मृतक युवती की मां आईबी के साथ काम करती है. पति द्वारा आत्महत्या किए जाने के बाद उन्हें यह नौकरी अनुकंपा के आधार पर मिली है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक घटनास्थल से सुसाइड नोट मिला है. डीसीपी संजय कुमार सेन के मुताबिक शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे कमला मार्केट थाना पुलिस को छात्रा के आत्महत्या कर लेने की कॉल मिली. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की तो छात्रा के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला. युवती के शव को शनिवार को पोस्टमॉर्टम के बाद परिवार को सौंप दिया गया. थाना पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.  


Delhi Drugs Controversy: नकली दवा मामले में बीजेपी ने की भारद्वाज को बर्खास्त करने की मांग, जानें कांग्रेस ने क्या कहा?