Sarvodaya Vidyalayas Delhi Admission 2022 For Entry Level Classes: दिल्ली के सर्वोदय विद्यालयों (Sarvodaya Vidyalayas Delhi) में एंट्री लेवल क्लासेस में एडमिशन (Sarvodaya Vidyalayas Delhi Admission 2022)की प्रक्रिया कुछ ही समय में शुरू होने वाली है. वे अभिभावक जो सर्वोदय विद्यालयों में अपने बच्चों को नर्सरी, केजी या क्लास वन में एडमिशन (Sarvodaya Vidyalayas Delhi Entry Level Admissions 2022) दिलाना चाहते हों, वे 11 अप्रैल 2022 से इसके लिए फॉर्म भर सकते हैं. इस तारीख से सर्वोदय विद्यालयों में एडमिशन फॉर्म (Delhi School Admission) उपलब्ध करा दिए जाएंगे.


ये है लास्ट डेट -


ये भी जान लें कि दिल्ली के सर्वोदय विद्यालयों (Sarvodaya Vidyalayas School Delhi) में एंट्री लेवल क्लासेस में एडमिशन (Delhi Nursery Admission) के लिए आवेदन-पत्र भरने की अंतिम तारीख 25 अप्रैल 2022 है. इस तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें.


स्कूल से लें एडमिशन फॉर्म –


सर्वोदय विद्यालयों में एंट्री लेवल क्लासेस में एडमिशन के लिए फॉर्म संबंधित स्कूल के ऑफिस से लिया जा सकता है. इसके लिए वर्किंग डेज़ में ऊपर बताई गई तारीखों के अंदर सुबर 8.30 से 11.30 और दोपहर में 2.30 से 5.30 के बीच एडमिशन फॉर्म कलेक्ट कर सकते हैं.


ये छात्र होंगे पात्र –


वे बच्चे जो सर्वोदय विद्यालय के एक किलोमीटर के अंदर रहते हैं, वे इन क्लासेस में एडमिशन के पात्र होंगे. अगर एक किलोमीटर के अंदर सर्वोदय विद्यालय नहीं हो तो तीन किलोमीटर के अंदर रहने वाले छात्र सर्वोदय विद्यालय स्कूल में एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.


बनेगी हेल्प डेस्क - 


डायरेक्ट्रेट ऑफ एजुकेशन दिल्ली द्वारा अभिभावकों की मदद के लिए हेल्प डेस्क बनाई जाएगा ताकि उन्हें एडमिशन के दौरान कोई समस्या आए तो उसे दूर किया जा सके. इसमें स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के शिक्षक और सदस्य शामिल होंगे.


यह भी पढ़ें:


Bihar Sarkari Naukri: बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने निकाली बंपर भर्ती, 2187 पदों के लिए इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन 


Jharkhand Job Alert: झारखंड SSC ने ऑफिसर के पदों पर निकाली बंपर भर्ती, जानिए एज लिमिट से लेकर लास्ट डेट तक सब कुछ