Delhi-NCR Weather and Pollution Report Today: दिल्ली (Delhi) में शुक्रवार को 'भीषण गर्मी’ पड़ी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार सफदरजंग वेधशाला में अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री ज्यादा 41.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस साल अब तक का सबसे अधिक तापमान है. आईएमडी के आंकड़ों मुताबिक दो मौसम केंद्रों को छोड़कर शहर के सभी केंद्रों में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया. दिल्ली में अधिकांश स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से कम से कम सात डिग्री ज्यादा दर्ज किया गया.


मुंगेशपुर, नजफगढ़, पीतमपुरा और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के मौसम केंद्रों में अधिकतम तापमान क्रमश: 43 डिग्री सेल्सियस, 43.3 डिग्री सेल्सियस, 43.4 डिग्री सेल्सियस और 43.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसी के साथ दिल्ली में 1 से 15 अप्रैल के बीच सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान के मामले में पिछले 72 सालों के रिकॉर्ड स्तर को पार कर गया. वहीं इससे पहले सिर्फ दो बार 12 और 13 अप्रैल 2010 को अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. मौसम विभाग ने दिल्ली में शनिवार को भी भीषण गर्मी पड़ने की चेतावनी देते हुए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है. 


इस दिन से गर्मी से मिल सकती है राहत


इस बीच मौसम विभाग ने कहा कि भीषण गर्मी का प्रकोप और बढ़ने की आशंका है और शनिवार को सफदरजंग वेधशाला में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. हालांकि मंगलवार से बादल छाए रहने का पूर्वानुमान है, जिसके चलते भीषण गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है. आपको बता दें कि आईएमडी मौसम संबंधी चेतावनी के लिए चार तरह के अलर्ट जारी करता है. 'ग्रीन अलर्ट' में किसी कार्रवाई की आवश्यकता नहीं होती. 'येलो अलर्ट' में सतर्क, जबकि 'ऑरेंज अलर्ट' में तैयार रहने को कहा जाता है. 'रेड अलर्ट' जारी होने पर कार्रवाई करने की आवश्यकता होती है. वहीं मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी उस वक्त घोषित की जाती है, जब अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक और सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहता है.


आज दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम?



  • दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 19.7 और अधिकतम तापमान सामान्य से 7 ज्यादा 41.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.

  •  शुक्रवार को दिल्ली में हवा में नमी स्तर 14 से 42 प्रतिशत रहा.

  • दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. हीट वेव चलने का अनुमान है.

  • नोएडा में अधिकतम तापमान 44.1 और न्यूनतम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम शुष्क रहेगा.

  • गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 44 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम साफ रहेगा.


दिल्ली में 'खराब' श्रेणी में पहुंचा वायु प्रदूषण


केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार शनिवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'खराब' श्रेणी में 240 है. वहीं नोएडा में एक्यूआई 232 दर्ज हुआ है, जबकि गुरुग्राम में 'बहुत खराब' श्रेणी में एक्यूआई 356 रिकॉर्ड हुआ है. आपको बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.


ये भी पढ़ें-


AAP का केंद्र पर आरोप, आटो-टैक्सी के फिटनेस सर्टिफिकेट रिन्यूवल में देरी पर वसूला जा रहा कई गुना ज्यादा जुर्माना


स्कूलों में बच्चे और शिक्षक अनिवार्य तौर पर मास्क लगाएं या नहीं? सर्वे में अभिभावकों ने दिया ये जवाब