आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आरोप गया कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को मारने की गहरी साजिश रची जा रही है. उन्होंने कहा कि वो गुरुवार (25 अप्रैल) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को पत्र लिखेंगे. उन्होंने दावा किया कि आज दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी को केजरीवाल से जेल में मुलाक़ात करनी थी लेकिन आतिशी से मुलाक़ात करवाने के लिये मना कर दिया गया. 


संजय सिंह ने कहा कि जब पार्टी के संगठन महासचिव और सांसद संदीप पाठक के लिए हमने कहा कि आतिशी नहीं तो इनको मुलाक़ात करने दीजिये लेकिन फिर उनके लिये मना कर दिया गया. सिर्फ सौरभ भारद्वाज से मुलाक़ात करायी गयी. उन्होंने दावा किया, "मेरी लिये भी पहले ही कह दिया गया लेकिन मुलाक़ात नहीं कर सकते है. ये तानाशाही का आचरण क्यों हैं. कल तो ये उनकी पत्नी से भी मुलाक़ात बंद करवा देंगे. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से भी मुलाक़ात बंद करवा देंगे."


आप सांसद ने कहा जिले में 23 दिनों तक सीएम केजरीवाल को इंसुलिन नहीं दी गई. उनकी जान से खेलते रहे. पत्नी ने, परिवार ने और पार्टी ने आवाज़ उठायी तब जाकर इंसुलिन दिया गया.


संजय सिंह ने आरोप लगाया कि सीएम केजरीवाल के साथ आतंकवादी जैसा व्यवहार किया जा रहा है. जबकि जेल में कुख्यात से कुख्यात अपराधियों की भी मुलाक़ात नहीं रोकी जाती. लेकिन अरविंद केजरीवाल की मुलाक़ात रोक दी जाती है.


बता दें कि बुधवार (24 अप्रैल) को सौरभ भारद्वाज ने तिहाड़ जेल में सीएम केजरीवाल से मुलाकात की. ये मुलाकात करीब 30 मिनट चली. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सीएम केजरीवाल ने जनता से कहा है कि उनकी चिंता न करे. 


सौरभ भाद्वाज ने कहा, "मेरी मुलाकात जंगले में आधे घंटे की मुलाकात हुई. सीएम केजरीवाल ने कहा कि लोग उनकी चिंता न करें. वह मजबूत हैं और दिल्ली की जनता के आशीर्वाद के साथ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे."


शीला दीक्षित सरकार में मंत्री रहे राजकुमार चौहान ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, क्यों थे नाराज?