Saurabh Bhardwaj Met CM Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने तिहाड़ जेल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की है. दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई. उन्होंने बताया कि दोनों के बीच कई मसलों को लेकर चर्चा हुई. इस दौरान मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सीएम का संदेश देते हुए कहा कि दिल्लीवासियों के आशीर्वाद से वो अपनी लड़ाई जारी रखेंगे. 


दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने जानकारी देते हुए कहा, "हमने तिहाड़ जेल प्रशासन से 12.30 का समय लिया था और उन्होंने सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के लिए मेरे नाम की अनुमति दी. उन्होंने कहा है कि उनके बारे में दिल्ली वाले चिंता न करें, वो बहुत मजबूत हैं''.


सौरभ भारद्वाज ने की सीएम केजरीवाल से मुलाकात


आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने जानकारी देते हुए कहा, ''मैं सीएम अरविंद केजरीवाल से मिला और उनसे आधे घंटे तक बात की. मुलाकात के दौरान बीच में एक ग्रिल और एक दर्पण था और दूसरी तरफ सीएम बैठे थे. हमने फोन के जरिए बातचीत की. उनसे अच्छी बातचीत हुई. उन्होंने कहा कि दिल्लीवासियों को चिंता नहीं करनी चाहिए और दिल्लीवासियों के आशीर्वाद से वह अपनी लड़ाई जारी रखेंगे.''




इंसुलिन के सवाल पर क्या बोले भारद्वाज


जेल में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को इंसुलिन देने के बारे में पूछे जाने पर आप नेता और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, ''मुझे लगता है कि यह जानकारी आपको प्रशासन से मिल सकती है.'' वहीं चुनाव को लेकर रणनीति के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि चर्चाएं तो बहुत हुई हैं लेकिन इस तरह की नहीं कि कैमरे के सामने बात कर सकें''. 


बता दें कि आम आदमी पार्टी के नेता लगातार ये आरोप लगा रहे हैं कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ जेल में अपराधियों की तरह बर्ताव किया जा रहा है. इससे पहले पिछले हफ्ते पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी जेल में सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी. उन्होंने भी कहा था कि उनके साथ आतंकवादियों जैसा व्यवहार किया जा रहा है. वहीं, आप नेता और सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया था कि तिहाड़ जेल सीएम के लिए यातना गृह की तरह हो गया है. उन्होंने कहा था कि जेल में सीएम अरविंद केजरीवाल का मनोबल तोड़ने की पूरी कोशिश की जा रही है.


ये भी पढ़ें:


Delhi Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए MCD की पहल, वोट देने वालों को इस जगह मिलेगी छूट