Republic Day: गणतंत्र दिवस पर बुधवार को इंस्पेक्टर (निरीक्षक) राजेंद्र सिंह ने दिल्ली पुलिस के चार सब इंस्पेक्टर, 15 असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, 20 हेड कांस्टेबल और 46 कांस्टेबल के बैंड का नेतृत्व किया. दिल्ली पुलिस के मार्चिंग दस्ते में लाल साफा-पहने एक राजपत्रित अधिकारी, तीन सब इंस्पेक्टर, 38 हेड कांस्टेबल और 58 कांस्टेबल शामिल थे.


15वीं बार मिला पुरस्कार
बैंड ने 'दिल्ली पुलिस गीत' बजाया. परेड के दौरान मार्च कर रही दिल्ली पुलिस की टुकड़ी ने 15 बार गणतंत्र दिवस परेड की सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग टुकड़ी का पुरस्कार जीता है. इसका आदर्श वाक्य है, "शांति, सेवा और न्याय". इसने 2021 में सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग दल का पुरस्कार भी जीता. 73 वें गणतंत्र दिवस पर दिल्ली पुलिस के दल का नेतृत्व सहायक पुलिस कमिश्नर एवं भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी विवेक भगत ने किया.


अनूठा गौरव है प्राप्त
दिल्ली पुलिस के मार्चिंग दस्ते में लाल साफा-पहने एक राजपत्रित अधिकारी, तीन सब इंस्पेक्टर, 38 हेड कांस्टेबल और 58 कांस्टेबल शामिल थे. 1950 में भारत के गणतंत्र बनने के बाद से इस दल को गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने का एक अनूठा गौरव प्राप्त है.


ये भी पढ़ें


Republic Day 2022: महाराष्ट्र में यूं मनाया गया गणतंत्र दिवस का जश्न, सीएम उद्धव ठाकरे ने फहराया तिरंगा


Maharashtra Railway : कल्याण से बदलापुर के लोगों के लिए राहत की खबर, सरकार जल्द बनाएगी नए रेलवे ट्रैक