Corona In Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के रोजाना दर्ज किए जाने वाले मामलों की संख्या 6,000 के आसपास पहुंचने के बाद अब प्रतिबंधों में ढील दिए जाने के आसार हैं. केंद्र शासित प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट भी 10 फीसदी के करीब आ गया है. ऐसे में माना जा रहा है कि दिल्ली सरकार वीकेंड कर्फ्यू (Delhi Weekend Curfew) और दुकानों को खोलने के लिए ऑड-ईवन सरीखे नियमों में ढील दे सकती है. 

अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्स्प्रेस के अनुसार सूत्रों ने बताया कि सिनेमा हॉल और रेस्तरां को भी 50 फीसदी क्षमता के साथ चलाए जाने की अनुमति दी जा सकती है. 

रिपोर्ट के अनुसार सूत्र ने कहा 'कल एक बैठक है. इस हफ्ते या अगले हफ्ते से वीकेंड कर्फ्यू, ऑड-ईवन नियम हटने  और बाजारों  के साथ-साथ मॉल में भी सभी दुकानों के खुलने की अनुमति दिए जाने की उम्मीद है.'

उप-राज्यपाल की अगुवाई में होगी बैठकबता दें गुरुवार को  दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की बैठक है जिसमें राष्ट्रीय राजधानी में प्रतिबंधों में ढील देने और  कोविड की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की जाएगी. बैठक में  डीडीएमए के अध्यक्ष  उपराज्यपाल (एल-जी) अनिल बैजल  ,मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत अन्य विशेषज्ञ और अधिकारी शामिल होंगे.

बीते हफ्ते दिल्ली सरकार ने उपराज्यपाल को वीकेंड कर्फ्यू  और अन्य प्रतिबंध हटाने का प्रस्ताव भेजा था लेकिन उन्होंने केवल निजी कार्यालय खोलने की मंजूरी दी.

सीएम केजरीवाल ने प्रतिबंधों पर कही यह बातवहीं मंगलवार को सीएम केजरीवाल ने कहा उपराज्यपाल और दिल्ली सरकार  प्रतिबंधों में ढील देने के मुद्दे पर राय-मशविरा कर रही है ताकि लोगों की आर्थिक गतिविधियां सामान्य हो सकें.

दिल्ली में मंगलवार को  6,028 मामले सामने आए और 31 लोगों की मौत हुई. केंद्र शासित प्रदेश में फिलहाल 10.55 फीसदी पॉजिटिविटी रेट है. वहीं फिलहाल 42,010 के एक्टिव केस हैं और अब तक 25,681 लोगों की कोविड से मौत हो चुकी है.

Delhi Learning license News: दिल्ली में लर्निंग लाइसेंस होल्डर्स के लिए बड़ी खबर, केजरीवाल सरकार ने बढ़ाई वैलिडिटी

Delhi News: दिल्ली में 1600 पैरेट्स ने लिखा सीएम समेत अधिकारियों को पत्र, कहा- अब हो गई हद, सबसे पहले स्कूल खोलें