Delhi Lok Sabha Chunav 2024: दिल्ली में आम आदमी पार्टी का कुनबा और भी बड़ा हो गया है. रविवार (17 मार्च) को पार्टी में ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष और कभी बीजेपी के युवा मोर्चा प्रदेश सचिव के साथ-साथ किसान मोर्चा प्रदेश सचिव रहे राम प्रकाश भारद्वाज आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं. दिल्ली सरकार में मंत्री और आप नेता आतिशी ने राम प्रकाश भारद्वाज और उनके समर्थकों को टोपी और पटका पहनाकर आप की प्राथमिक सदस्यता दिलाई.


इस दौरान पर दक्षिणी दिल्ली से आप के लोकसभा प्रत्याशी सहीराम पहलवान भी मौजूद रहे. दिल्ली की मंत्री आतिशी ने राम प्रकाश भारद्वाज और उनके समर्थकों का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि हम सब मिलकर दिल्ली की आवाज संसद में उठाने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर से बीजेपी और पीएम मोदी पर हमला बोला. 


आतिशी का केंद्र सरकार और एलजी पर हमला


आतिशी ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली के लोगों को अच्छे स्कूल, अच्छे अस्पताल, मुफ्त बिजली और पानी, महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा जैसी सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं और लगातार दिल्ली के लोगों के लिए अच्छा काम करने में लगे हुए हैं, जबकि बीजेपी की केंद्र सरकार और एलजी हैं जो लगातार उनके कामों को रोक रहे हैं. बीजेपी के सांसद दिल्ली के हक के मुद्दों को संसद में उठाने का काम करने के बदले दिल्ली के लोगों के लिए किए जा रहे कामों के रुकने पर ताली बजाने का काम करते हैं.


दिल्ली की आवाज को संसद में बुलंद करेंगे-आतिशी


दिल्ली की मंत्री ने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि जब भी केंद्र सरकार लोगों के हक छीनने के लिए कानून लेकर आती है तो यह सांसद खुश होते हैं. इसलिए अब संसद में दिल्ली की आवाज को उठाने का वक्त आ चुका है. इस बार लोकसभा चुनाव में दिल्ली में 'इंडिया' गठबंधन के सातों उम्मीदवार जीतेंगे और दिल्ली की आवाज को संसद में बुलंद करेंगे. इंडिया गठबंधन की जीत होगी और बीजेपी की हार होगी. दिल्ली के कामों को रोकने का बदला दिल्ली की जनता इस बार बीजेपी को हरा कर लेगी.


ये भी पढ़ें: Delhi: 'लोकसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करवाना चाहती है केंद्र सरकार', सौरभ भारद्वाज का आरोप