DJB News: दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के नेता हरीश खुराना ने एक बार फिर सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. दिल्ली जल बोर्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल का ईडी के सामने पेश न होने पर बीजेपी नेता का कहना है, "एक बार फिर सीएम केजरीवाल ने साबित कर दिया है कि उनके मन में कानून के प्रति कोई सम्मान नहीं है।''


हरीश खुराना के अनुसार, ''ईडी ने उन्हें दिल्ली जल बोर्ड मामले में तलब किया है। हालांकि, वह जान बूझकर इससे बच रहे हैं. वह शायद कुछ छिपा रहे हैं, क्योंकि वह ईडी से भाग रहे हैं.''


 






ईडी बार-बार क्यों भेज रही है समन


इससे पहले आम आदमी पार्टी के नेता ने कहा है कि सोमवार को सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली जल बोर्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED के समन पर उसके दफ्तर में पेश नहीं होंगे. आप नेताओं का इस मामले में कहना है कि जब कोर्ट से जमानत मिल गई तो बार बार ईडी समन क्यों भेज रही है. ED का समन गैर कानूनी है। इस मामले में बीजेपी ED के पीछे छुपकर चुनाव क्यों लड़ना चाहती है? 


जांच एजेंसी ने जारी किया था समन


प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली जल बोर्ड मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए सोमवार को बुलाया था. इस मामले में भी दिल्ली के सीएम 18 मार्च को ईडी के सामने पेश नहीं हुए. बता दें कि 16 मार्च को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आबकारी नीति मामले में समन की अवहेलना करने के लिए एजेंसी की ओर से दायर दो शिकायतों पर केजरीवाल को जमानत दी थी. 


Lok Sabha Elections: दिल्ली में वोट डालने के लिए आप पर कोई बना रहा दबाव! यहां करें शिकायत