Jaipur News: अभी तक लोगों ने रोबोट को होटलों में और कई जगह काम करते देखा और सुना है लेकिन राजस्थान की राजधानी जयपुर में गुलमोहर गार्डन सोसायटी द्वारा चार रोबोट मंगाए गए हैं, जो लोगों की सेवा कर रहे हैं. रोबोट खाद्य सर्वर, अग्निशामक, रिसेप्शनिस्ट और क्लीनर के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. 


करेंगे ये काम
जानकारी के मुताबिक जेना 5.0 ऑल टेरेन रोबोट कॉम्पैक्ट होने के बाबजूद काफी दमदार रोबोट हैं. इस रोबोट के जरिए अग्निशमन प्रणाली को सक्रिय करने के साथ ही पौधों को पानी पिलाने वीडियो निगरानी के लिए गार्ड के तौर पर तैनात किया है. रोबोट जेना 6 .0 सोलर और मैनहोल और सफाई व्यवस्था भी रोबोट के द्वारा की जाएगी. 3. 5 सोना एआई ह्यूमनॉइड रोबोट और सोना 2 .5 सर्विस रोबोट ने भी कैफेटेरिया में फूड सर्विस का काम किया है. 3.5 सोना एआई ह्यूमनॉइड रोबोट ने शिकायत दर्ज करने के साथ ही सवालों के जवाब और प्रतिक्रिया देने का काम भी किया है.


सेप्टिक टैंक में करेंगे काम
बताया गया है की रोबोट द्वारा उन कामों को कराया जाएगा जिन कामों को करने में मजदूरों और कारीगरों को जान का खतरा रहता है. कई बार देखा जाता है की सेप्टिक टैंक में जहरीली गैस बनने से कई मजदूरों की मौत हो जाती है अब रोबोट की सहायता से अंदर की गैस की जांच कर लेने के बाद खतरे को कम किया जा सकता है. 


6 महीने तक रहेगी ट्रायल
जयपुर की गुलमोहर गार्डन सोसायटी के निवासी ने बताया है की सोसायटी रोबोट की सेवाएं एक अलग अनुभव है. हमनें होटलों में भी देखा है पहले आदमी खाना परोसता था बड़े-बड़े होटलों में रोबोट ही अपनी सेवाएं दे रहे है. अब यह रोबोट सोसायटी में भी अपनी सेवाएं दे रहे है. सोसायटी के सचिव शेर सिंह ने बताया की सोसायटी को चार रोबोट मिले हैं और यह रोबोट 6 महीने तक ट्रायल के तौर पर अपनी सेवाएं देंगे. रोबोट पर्यावरण के हिसाब से अनुकूल हैं क्योंकि रोबोट को बिजली से चार्ज किया जाता है. 


ये भी पढ़ें


Rajasthan News: गहलोत सरकार ने किसानों के लिए खोला खजाना! ट्रैक्टर के साथ मिलेंगे कई उपहार, करें ये काम