LG Approves Chhath Puja At Yamuna: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Vinay Kumar Saxena) ने दिल्ली में यमुना नदी (Yamuna River) के किनारे निर्धारित घाटों पर छठ पूजा (Chhath Puja) की मंजूरी राज्य सरकार को दे दी है. उन्होंने सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से भक्तों के लिए साफ घाट और पानी सुनिश्चित करने के निर्देश भी जारी किए. इसके साथ ही उन्होंने सीएम को हिदायत भी दी है कि वह भ्रामक और समय से पहले प्रचार से बचें. 


दरअसल, छठ पूजा के लिए केजरीवाल ने ट्वीट किया था कि यमुना नदी के किनारे पूजा कहीं भी की जा सकती है लेकिन, दिल्ली सरकार की तरफ से जो एलजी को प्रस्ताव भेजा गया था उसमें पूजा निर्धारित जगहों पर करने की थी. ऐसे में लोगों में भ्रम पैदा हो रहा है. इसके साथ ही एलजी ने राजस्व और पर्यावरण विभागों को यमुना में प्रदूषण के संबंध में एनजीटी के आदेशों को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा यमुना प्रदूषित ना हो इसके लिए कड़ाई से नजर रखी जाए. 


सीडीवी की होगी तैनाती 


इससे पहले मुख्यमंत्री की स्वीकृति के मद्देनजर सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए थे कि यमुना नदी में कोई भी प्रदूषणकारी सामग्री विसर्जित न हो. इसके लिए अतिरिक्त उपाय किए जाएं. एनजीटी द्वारा जारी दिशा-निर्देशों को सुनिश्चित करने के लिए साइट पर बैनर, पोस्टर, ऑडियो संदेश, सीडीवी की तैनाती जैसे सभी उपाय करने के भी निर्देश दिए गए हैं.


श्रद्धालुओं की आवाजाही पर फोकस


दिल्ली सरकार ने जिला प्रशासन को यह भी सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं कि यमुना नदी के सभी घाटों पर अन्य सामान्य संदेशों के अलावा यमुना नदी की सफाई के लिए दिशा-निर्देशों का पालन करने के संदेश भी एलईडी सिस्टम पर प्रदर्शित किए जाएं. इसके साथ ही श्रद्धालुओं की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए सभी घाटों पर सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स की तैनाती की जाए.


ये भी पढ़ें: IIT Student Death Case: 14 अक्टूबर को मिला था IIT खड़गपुर के छात्र का शव, परिवार को अब तक नहीं मिली पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, कोर्ट जाने की तैयारी