War Against Pollution in Delhi: दिल्ली में प्रदूषण लेवल काफी बढ़ा हुआ है. इसी को देखते हुए दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पटपड़गंज के पश्चिम विनोद नगर में राहगीरी कार्यक्रम में रविवार को पहुंचे, जहां उन्होंने साइकिल रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हम राहगिरी को दिल्ली के कोने-कोने तक ले जा रहे हैं. शुरुआत में इसे 6 हफ्ते में 6 जगहों पर आयोजित किया जाएगा. आपकी ओर से प्रदूषण कम करने का संदेश है. डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदूषण को कम करने के लिए नियम और कानून बनाने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी सरकार की है. फिर औद्योगिक क्षेत्र और तीसरा, हम व्यक्तियों के रूप में; साइकिल या बस से यात्रा करने के लिए कम से कम एक दिन निकालें.


'प्रदूषण के विरूद्ध युद्ध’ अभियान की शुरुआत


आपको बता दें कि दिल्ली संवाद एवं विकास आयोग (डीडीसी) अपने 'प्रदूषण के विरूद्ध युद्ध’ अभियान के तहत अगले तीन महीने तक यहां राहगीरी फाउंडेशन एवं डब्ल्यूआरआई इंडिया के साथ मिलकर छह ‘राहगीरी’ कार्यक्रम आयोजित करेगा. इन कार्यक्रमों के दौरान टहलने, दौड़ने, साइकिल चलाने, चित्रकारी, नृत्य, योग , एयरोबिक्स जैसे विविध गतिविधियों में कलाकार एवं फिटनेस विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे. इसी के तहत आज पहला ‘राहगीरी’ कार्यक्रम 14 नवंबर को पटपड़गंज में सुबह सात से दस बजे तक आयोजित किया गया.


आज दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक 386


गौरतलब है कि दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता सुधरने का नाम नहीं ले रही है. सफर इंडिया के मुताबिक रविवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता 386 दर्ज की गई, जो कि ‘बेहद खराब’ श्रेणी (‘very poor’ category) में है. इससे लोगों के बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.