Flight Tickets Amid Maha Kumbh 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने प्रयागराज महाकुंभ के लिए फ्लाइट के किराए में भारी वृद्धि पर सवाल उठाया है. उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए केंद्र सरकार सस्ती फ्लाइट की सुविधा उपलब्ध कराए.
राघव चड्ढा ने कहा कि दुनिया भर से करोड़ों लोग महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज जाना चाहते हैं. एयरलाइंस कंपनियां उनसे 50 से 60 हजार रुपये किराया वसूल रही है, जबकि सामान्य दिनों में 5-8 हजार रुपये ही किराया होता है. केंद्र सरकार से अपील है कि एयरलाइंस कंपनियों की मनमानी पर रोक लगाए ताकि लोग आस्था के महाकुंभ में डुबकी लगा सकें. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि सनातन धर्मियों के लिए महाकुंभ आस्था और आध्यात्म का सबसे बड़ा पर्व है. आज जब 144 वर्षों के बाद इन दिनों प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है, तब देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर के लाखों करोड़ों लोग स्नान, साधना और तपस्या करने के लिए प्रयागराज जाना चाहते हैं. इस बीच हैरानी की बात यह है कि आस्था के महापर्व को एयरलाइंस कंपनियों ने अपनी मनमानी कमाई के अवसर में तब्दील कर दिया है. 'किफायती फ्लाइट की सुविधा कराएं उपलब्ध'सामान्य दिनों में प्रयागराज में जिस फ्लाइट का खर्च 5-8 हजार रुपये हुआ करता था, आज वही फ्लाइट 50-60 हजार रुपये में पड़ रही है. यानी फ्लाइट कंपनियां श्रद्धालुओं से मनमाने रेट वसूल रही हैं. ऐसे में लाखों श्रद्धालु, जो महाकुंभ जाना चाहते थे, आज उन्हें निराश होना पड़ रहा है. ये कंपनियां फायदे के चक्कर में ठीक नहीं कर रहीं.
राघव चड्ढा ने कहा, "मेरी सभी श्रद्धालुओं की ओर से केंद्र सरकार से यह मांग है कि एयरलाइंस की मनमानी पर रोक लगाएं और कार्रवाई करें. कुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए किफायती फ्लाइट की सुविधा उपलब्ध कराएं या फिर फ्लाइट की कीमत में कैपिंग करें." यात्रियों के लिए किफायती कैंटीन की व्यवस्थाराघव चड्ढा ने कहा, ''श्रद्धालु की सेवा से बड़ा धर्म कुछ नहीं हो सकता. पहले जब सदन में हमने एयरपोर्ट पर मिल रहे महंगे खाने का मुद्दा उठाया था, तब सरकार के कानों तक हमारी बात पहुंची और यात्रियों के लिए किफायती कैंटीन की व्यवस्था शुरू की गई. इसलिए मैं आज भी उम्मीद करता हूं कि हमारी यह विनती सरकार तक पहुंचेगी और महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं को सस्ती फ्लाइट की सुविधा एयरलाइंस द्वारा उपलब्ध कराई जाएंगी.''