Delhi Traffic Advisory: गणतंत्र दिवस समारोह के औपचारिक अंत कहे जाने वाले बीटिंग द रिट्रीट समारोह का हर साल 29 जनवरी को आयोजन किया जाता है. विजय चौक पर बीटिंग द रिट्रीट मार्च के साथ गणतंत्र दिवस समारोह का समापन होता है होता है. शाम के समय समारोह के भाग के रूप में झंडे उतारे जाते हैं. इस समारोह से पहले आज 28 जनवरी को इसकी रिहर्सल की जाएगी. इसे लेकर विजय चौक और उसके आसपास की कुछ सड़कों पर यातायात को प्रतिबंधित किया जाएगा.

सामान्य यातायात के लिए विजय चौक किया जाएगा बंदयह प्रतिबंध दोपहर 2.00 बजे से शुरू होगा, जो रात 9:30 बजे तक जारी रहेगा. इस दौरान विजय चौक को सामान्य यातायात के लिए पूरी तरह से बंद रखा जाएगा. इसे लेकर दिल्ली यातायात पुलिस ने एडवायजरी भी जारी की है, जिसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से लोगों के साथ साझा किया गया है. इसमें लोगों को इस दौरान प्रतिबंधित या परिवर्तित मार्गों के बारेमे जानकारी दी गई है.

इन मार्गों पर रहेगा प्रतिबंध, सुझाए गए मार्गों का करें इस्तेमालयातायात पुलिस के मुताबिक, रिहर्सल के दौरान रफी मार्ग पर सुनहरी मस्जिद से कृषि भवन तक, रायसिना रोड पर कृषि भवन से विजय चौक तक, दारा शिकोह रोड, कृष्ण मेनन मार्ग, सुनहरी मस्जिद से विजय चौक की तरफ और कर्तव्य पथ पर विजय चौक से सो हेक्सागन के बीच यातायात प्रतिबंधित रहेगा. 

यातायात पुलिस ने सलाह दी है कि यात्री इस दौरान रिहर्सल के मार्ग की तरफ जाने से बचें और अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए रिंग रोड, रिज रोड, अरबिंदो मार्ग, मदरसा टी-पॉइंट, सफदरजंग रोड, कमाल अतातुर्क मार्ग, रानी झांसी रोड, मिटो रोड आदि का प्रयोग करें.

भारत पर्व के मद्देनजर भी यातायात को किया जा रहा नियंत्रितकेंद्र के पर्यटन मंत्रालय की ओर से 31 जनवरी तक भारत पर्व का आयोजन लाल किले में किया जा रहा है. इसमें झांकियों के अलावा खाद्य और हस्तशिल्प स्टॉल 15 अगस्त पार्क और माधव दास पार्क में लगाए गए हैं, जिसमें बड़ी संख्या में दर्शकों के आने की संभावना है. इसे देखते हुए 31 जनवरी तक लाल किला और उसके आसपास के मार्गों को भी नियंत्रित यातायात व्यवस्था के तहत संचालित किया जाएगा.

इन स्थानों पर कर सकेंगे वाहनों को पार्कयातायात पुलिस के अनुसार, छत्ता रेल क्रॉसिंग, सुभाष पार्क टी-पॉइंट, शांति वन चौक और दिल्ली गेट पर यातायात परिवर्तित किया जाएगा. कार्यक्रम में आने वाले दर्शक परेड ग्राउंड पार्किंग, सुनहरी मस्जिद पार्किंग, तिकोना पार्क पार्किंग और ओमेक्स मॉल पार्किंग में अपने वाहनों को पार्क कर सकेंगे.

सार्वजनिक वाहनों का करें इस्तेमाल, अतिरिक्त समय लेकर घर से निकलेंट्रैफिक पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि वह जाम से बचने के लिए सार्वजनिक परिवहन का प्रयोग करें. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन और बस अड्डे जाने वाले यात्री संभावित देरी को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त समय लेकर घर से निकलें. अपने वाहनों को केवल निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही खड़ा करें. 

सड़क पर वाहन को खड़ा न करें, ऐसे वाहनों का चालान कर उन्हें क्रेन से उठाया जाएगा. अगर कोई असामान्य या संदिग्ध व्यक्ति-वस्तु नजर आए तो उसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें.

बसों के रूट में भी किया गया बदलाव● शांति पथ से केंद्रीय सचिवालय की तरफ जाने वाली बसें विनय मार्ग, सरदार पटेल मार्ग, मुजीबुर रहमान रोड इस्तेमाल करेंगी.

● केंद्रीय सचिवालय जाने वाली बसे उद्यान मार्ग पर खत्म होगी और कालीबाड़ी मार्ग, मंदिर मार्ग. शंकर रोड से वापस जाएंगी.

● कनॉट प्लेस आने वाली बसे मंदिर मार्ग, कालीबाड़ी मार्ग, जीपीओ, बाबा खड़ग सिंह मार्ग होते हुए कनॉट प्लेस पहुंचेंगे और भगत सिंह मार्ग, पेशवा रोड, मंदिर मार्ग, शंकर रोड और वंदे मातरम मार्ग होते हुए वापस जाएंगे.

● दक्षिणी दिल्ली से तुगलक रोड होकर कनॉट प्लेस एवं केन्द्रीय सचिवालय की तरफ जाने वाली बसे अरबिंदो चौक, सफदरजंग रोड, कमाल अतातुर्क मार्ग, पंचशील मार्ग, साइमन बॉलिवर मार्ग होकर जाएगी.

● मंडी हाउस और फिरोज शाह रोड से कनॉट प्लेस की तरफ जाने वाली बसें बाराखम्भा के रास्ते शिवाजी स्टेडियम पर जाएंगी और कस्तूरबा गांधी मार्ग या बाराखंबा रोड से वापस आएंगी.

● शाहजहां रोड से कनॉट प्लेस जाने वाली बसें अरबिंदो चौक, सफदरजंग रोड, कमाल अतातुर्क मार्ग, पंचशील मार्ग होते हुए कनॉट प्लेस जाएंगी.

● पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, लाल किला और कश्मीरी गेट जाने के लिए दक्षिणी दिल्ली से बसें एम्स से धौला कुआं, रिज रोड और रानी झांसी रोड का इस्तेमाल करेंगी.

● पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिए आश्रम से आने वाली बसें आश्रम चौक, रिंग रोड, सराय काले खां होते हुए राजघाट के रास्ते जा सकेंगी.

● पुरानी दिल्ली से दक्षिण और दक्षिण पूर्वी दिल्ली जाने वाली बसें जवाहरलाल नेहरू मार्ग, राजघाट, रिंग रोड, सराय काले खां, आश्रम चौक जा सकेंगी.

● विकास मार्ग से दक्षिण दिल्ली जाने के लिए बस रिंग रोड, सराय काले खां और आश्रम चौक का इस्तेमाल करेंगी.

● कनॉट प्लेस से इंडिया गेट जाने के लिए बसें मिटी रोड, डीडीयू मार्ग, आईपी फ्लाईओवर, रिंग रोड, सराय काले खां के रास्ते जाएंगी.

यह भी पढ़ें: BJP पर तंज कसते हुए अरविंद केजरीवाल बोले, 'जनता का पैसा जनता पर ही लुटाती है AAP लेकिन...'