Arvind Kejriwal on Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को मटियाला, पालम और बिजवासन विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उमड़ी जनता को संबोधित करते हुए कहा, "आम आदमी पार्टी की सरकार जनता का पैसा जनता पर लुटाती है और बीजेपी अपने दोस्तों पर लुटाती है. हमने दिल्ली की जनता से मिले टैक्स के पैसे जनता को फ्री बिजली, पानी, शिक्षा, इलाज, महिलाओं को बस यात्रा समेत अन्य सुविधाएं दी. स्कूल, अस्पताल, मोहल्ला क्लीनिक, सड़कें, मेट्रो लाइन बनवाई".

पूर्व सीएम ने आगे कहा कि सीवर और पानी की पाइप लाइन डलवाई. लेकिन बीजेपी की केंद्र सरकार ने पिछले 5 साल में अपने 400 दोस्तों में 10 हजार करोड़ रुपए बांट दिया. अब ये लोग दिल्ली में मिल रही मुफ्त सुविधाओं को बंद करके सरकारी खजाना अपने अरबपति दोस्तों को देना चाहते हैं. दिल्ली की जनता ने 10 साल में जो काम देखा है, उसी भरोसे के साथ इस बार भी आम आदमी पार्टी को ही चुनेगी.

देश में सबसे सस्ती बिजली देने का दावा

उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में आप लोगों ने हमें बहुत प्यार और विश्वास दिया. आपने मुझे 10 साल पहले दिल्ली की जिम्मेदारी दी थी. तब से हम दिन रात मेहनत कर रहे हैं. हमने आप लोगों को बहुत सारी सुविधाएं दीं. दिल्ली में बहुत सारे काम किए. आप लोगों की जिंदगी में तरह-तरह से राहत दिलवाई. पहले दिल्ली में बिजली बहुत जाती थी.

अब पूरे देश में दिल्ली अकेला शहर है जहां 24 घंटे बिजली आती है. पूरे देश में सबसे सस्ती बिजली भी दिल्ली में है. बाकी राज्यों में कई हजार रुपए के बिजली के बिल आते हैं, लेकिन दिल्ली में 73 फीसदी लोगों का बिजली बिल जीरो आता है और बाकियों का काफी कम बिल आता है.

बीजेपी शासित प्रदेशों पर केजरीवाल ने साधा निशाना

अरविंद केजीरवाल ने कहा कि बीजेपी की 20 राज्यों की सरकार है, किसी भी राज्य में 24 घंटे बिजली नहीं आती है. गुजरात में 30 साल से इनकी सरकार है. वहां पर भी 24 घंटे बिजली नहीं आती है. झाड़ू का बटन दबाएंगे तो 24 घंटे बिजली आएगी और कमल का बटन दबाएंगे तो दिल्ली में भी 6-6 घंटे पावर कट लगने चालू हो जाएंगे. बीजेपी शासित राज्यों में 5-5 हजार रुपए का बिल आता है. 

पू्र्व सीएम ने कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूल बहुत शानदार हो गए हैं. अब स्कूलों के टीचर भी बहुत अच्छे हैं. अब गरीबों के बच्चे भी इंजीनियर और डॉक्टर बन रहे हैं. मुझे बेहद खुशी है कि मैंने इस काम में जितनी मेहनत की, उससे ज्यादा अच्छे नतीजे आए हैं. अब रिक्शावाला का बच्चा रिक्शवाला नहीं बनता, बल्कि अब वह डॉक्टर और इंजीनियर बनता है और अपने परिवार की गरीबी दूर करता है.

ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल के 'यमुना में जहर' वाले दावे से नाराज CM नायब सैनी, बोले- 'इसी माटी में पैदा हुए'