Qutub Minar News: देश की ऐतिहासिक धरोहर कुतुब मीनार (Qutub Minar) को अप्रैल और जून के बीच सबसे अधिक विदेशी टूरिस्ट देखने आए. आरटीआई  (RTI) के जवाब में इसका खुलासा हुआ कि अप्रैल और जून के बीच कुतुब मीनार विदेशी टूरिस्टों द्वारा सबसे अधिक देखी जाने वाली जगह थी. आरटीआई के जवाब में बताया गया कि ऐतिहासिक लाल किला विदेशी टूरिस्टों द्वारा देखा जाना वाला दूसरा स्थान था और इतने ही लोग हुमायूं का मकबरा देखने के लिए आए.


आरटीआई के जवाब में मिले आंकड़ों के अनुासर अप्रैल से जून के बीच 15,51,975 भारतीयों ने पर्यटन स्थलों का दौरा किया, इस दौरान विदेशी टूरिस्टों की संख्या 21,580 थी. वहीं भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) दिल्ली सर्कल द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के अनुसार कुतुब मीनार को देखने के लिए अप्रैल और जून के बीच 3,81,249 भारतीय टूरिस्ट और 9,063 विदेशी टूरिस्ट आए. 
 
वहीं लाल किले को तीन महीने के समय में 5,696 विदेशी टूरिस्टों ने देखा. इस दौरान भारतीयों की संख्या सबसे अधिक 8,13,434 थी जो कुतुब मीनार को देखने आए टूरिस्टों की संख्या के दोगुने से भी अधिक थी. इसके अलावा हुमायूं के मकबरे को इस दौरान 5,139 विदेशी टूरिस्ट देखने आए. केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार लाल किला और कुतुब मीनार ने 2021-22 में भारतीय टूरिस्टों के लिए 10 सबसे लोकप्रिय केंद्र-संरक्षित स्मारकों में दूसरे और तीसरे स्थान पर कब्जा किया.


सुल्तान घारी में नहीं आया कोई विदेशी टूरिस्ट 


हैरानी की बात ये है कि वसंत कुंज के पास नंगल देवत जंगल में सुल्तान घारी में कोई विदेशी टूरिस्ट नहीं आया. हालांकि अप्रैल से जून के बीच 78 भारतीय पर्यटक इसे देखने के लिए आए और खान-ए-खानन के मकबरे को देखने के लिए तीन विदेशी पर्यटक आए. इसके साथ ही हौज खास I, कोटला फिरोज शाह और तुगलकाबाद को 92, 52 और 63 विदेशी टूरिस्ट देखने आए. वहीं जंतर मंतर पर 38,955 भारतीय और 416 विदेशी पर्यटक आए. बता दें कि एएसआई के दिल्ली सर्कल में लगभग 174 स्मारक हैं, जिनमें कुतुब मीनार, लाल किला और हुमायूं का मकबरा शामिल हैं.


Delhi Monsoon: क्या दिल्ली से हो गई मानसून की विदाई? जानें मौसम विभाग का जवाब


Delhi: ट्विटर पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी और रेप के वीडियो किए जा रहे थे शेयर, 23 अकाउंट बंद