Delhi Weather News: दक्षिण पश्चिम मानसून की दिल्ली और पंजाब से विदाई हो गई है. मौसम विभाग ने आज कहा कि पूरी दिल्ली समेत राजस्थान, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्सों से भी चला गया है. दिल्ली में मानसून की दस्तक 30 जून को हो गई थी. पिछले एक हफ्ते भारी बारिश की फुहारों के बाद रविवार से बरसात नहीं हुई है. दिल्ली में इस साल अब तक सामान्य से 19 मिलीमीटर कम बरसात हुई. आम तौर से मानसून उत्तर पश्चिम भारत से 17 सितंबर तक खिसकने लगता है और एक हफ्ते के अंदर दिल्ली से विदा हो जाता है. दिल्ली में बारिश का पानी 516.9 मिलीमीटर बरसा. हालांकि, 21 से 24 सितंबर तक आई बरसात ने दिल्ली को पानी पानी कर दिया.


दक्षिण पश्चिम मानसून की विदाई इस साल अब तक सुस्त


20 सितंबर तक दिल्ली में बरसात की भारी कमी बनी हुई थी. दक्षिण पश्चिम मानसून की विदाई इस साल अब तक सुस्त बनी हुई है. गुजरात और राजस्थान के बाकी क्षेत्रों से अभी पूरी तरह वापसी नहीं हुई है. मानसून की विदाई की घोषणा के लिए कुछ शर्तों का पाया जाना जरूरी है. मिसाल के तौर पर पांच दिनों तक शुष्क मौसम की व्यापकता और नमी में कमी होना चाहिए. मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी में शनिवार के आसपास ताजा कम दबाव प्रणाली विकसित होने की संभावना है.


Delhi: ट्विटर पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी और रेप के वीडियो किए जा रहे थे शेयर, 23 अकाउंट बंद


आंध्र प्रदेश के तट और पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी पर साइक्लोनिक सर्कुलेशन यानी चक्रवाती हवाओं की मौजूदगी भी है. आधिकारिक रूप से शुक्रवार को दक्षिण पश्चिम मानसून के खत्म होने का एलान किया जा सकता है. 18 सितंबर को मौसम विभाग ने कहा कि था कि उत्तर पश्चिम भारत से दक्षिण पश्चिम मानसून के जाने की स्थितियां अनुकूल हो रही हैं.


Delhi-NCR: दिल्ली हवाईअड्डा बना 5जी नेटवर्क के अनुकूल, इन जगहों पर मिलेगी तेज डेटा की सुविधा