Delhi Cyber Crime: दिल्ली पुलिस ने एक गिरोह के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है, जो कथित तौर पर क्रेडिट कार्ड के प्वाइंट को रिडीम करने के बहाने लोगों को ठगता था. अधिकारी के मुताबिक 26 साल के परविंद यादव को गिरफ्तार किया गया है. जबकि उसके साथी रविशंकर, अमित मिश्रा और भावना को हाल ही में गिरफ्तार किया गया था.


डिटेल्स भरते ही डेबिट हुए पैसे


यह मामला रोहिणी साइबर पुलिस थाने में शिकायत मिलने के बाद सामने आया. जहां शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि 25 जून को उसके मोबाइल फोन पर आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड पॉइंट रिडीम करने के संबंध में एक टेक्स्ट मैसेज प्राप्त हुआ था. उन्होंने कहा कि जब उसने मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक किया, तो उसके फोन में आईसीआईसीआई बैंक के तरह ही एक ऐप इंस्टॉल हो गया. ऐप में मांगी गई डिटेल्स भरते ही उसके क्रेडिट कार्ड से 59,401 डेबिट हो गए.



पुलिस उपायुक्त प्रणव तायल ने कहा कि यादव ग्राहकों की डिटेल्स भावना को देता था और वह उन्हें अपने क्रेडिट कार्ड प्वाइंट रिडीम के लिए फोन कर लालच देती थी.


Aadhar Card News: आधार कार्ड बने 10 साल हो गए तो ये काम करवाना है बहुत जरूरी, जानें- पूरा प्रोसेस


पेट्रोल पंप के खाते में जाते थे पैसे


उन्होंने कहा कि टेक्निकल सर्विलांस और मनी ट्रेल के विश्लेषण के आधार पर पता चला कि ठगी के पैसे रोहिणी क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप के खाते में नियमित रूप से ट्रांसफर किए जा रहे थे. इसके बाद, पुलिस ने अपने खुफिया नेटवर्क का इस्तेमाल करते हुए एक आरोपी की पहचान रविशंकर के रूप में की. जो रोहिणी इलाके के एक पेट्रोल पंप पर सेल्समैन है.


डीसीपी के मुताबिक, शंकर ठगी के पैसे पेट्रोल पंप के खाते में लेता था और अपना हिस्सा काटकर अन्य सदस्यों को नकद कैश मुहैया कराता था. उन्होंने कहा कि इसके बाद पेट्रोल पंप पर जाल बिछाया गया और शंकर से पैसे लेने गए अमित मिश्रा को पुलिस ने पकड़ लिया.


पूछताछ के बाद हुआ खुलासा


डीसीपी ने कहा कि पूछताछ के दौरान, मिश्रा ने खुलासा किया कि उसकी बहन (भावना) और उसका दोस्त (यादव) उसे सेल्समैन से पैसे लेने के लिए भेजता था. इसके बाद भावना को भी पकड़ लिया गया. भावना ने खुलासा किया कि इन सब का मास्टरमाइंड यादव है. उन्होंने बताया कि ऋषिकेश में छिपे विजय विहार निवासी यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने उनके पास से धोखाधड़ी के लिए इस्तेमाल किए गए तीन डेबिट कार्ड और दो मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं.


ये भी पढ़े


Azam Khan News: 'फरार नहीं हैं आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला', रामपुर एसपी ने खबरों का किया खंडन