Punjab News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा भेजे गए समन से जुड़ी याचिका मामले में 17 फरवरी को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया है. बार-बार समन भेजे जाने के बाद भी पेश न होने पर ईडी ने इस मामले में अदालत का रुख किया था. दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट की ओऱ से दिए गए आदेश के बाद अब आप नेता और पंजाब के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) की प्रतिक्रिया आई है. मान ने कहा कि हम कोर्ट को बताएंगे कि ईडी के समन गैरकानूनी थे. 


भगवंत मान ने कोर्ट के आदेश के बाद एक्स पर लिखा, ''राऊज एवेन्यू कोर्ट के नोटिस पर हम कोर्ट के ऑर्डर का अध्यन कर रहे हैं. कानून के मुताबिक़ कदम उठायेंगे. कोर्ट को बताएंगे कैसे ED के सभी समन गैकानूनी थे.'' दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मामले में अब तक पांच बार ईडी की ओर से नोटिस भेजी गई है. आखिरी नोटिस में उन्हें 2 फरवरी को पेश होने कहा गया था लेकिन वह उस दिन भी ईडी की पूछताछ में शामिल नहीं हुए, बल्कि पहले के समन की तरह इसे भी आप की तरफ से राजनीतिक एजेंडा बताया गया. जिसके बाद ईडी ने कोर्ट में याचिका दाखिल की जिसपर बुधवार को आदेश आया है.






शराब घोटाला मामले में ईडी की अब तक की कार्रवाई
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल केंद्र पर यह आरोप लगाते रहे हैं कि उनके पीछे केंद्रीय एजेंसियां लगा दी गई हैं. सीएम केजरीवाल ने साथ ही कहा है कि वह गिरफ्तारी से नहीं डरते. दिल्ली की आबकारी नीति मामले में अब तक आप के दो बड़े नेताओं मनीष सिसोदिया और संजय सिंह की गिरफ्तारी हुई है जबकि सीएम केजरीवाल के निजी सचिव के घर पर ईडी ने छापेमारी की है. आप का आरोप है कि केवल मीडिया के सामने धारणा बनाने के लिए छापेमारी की जा रही है और ईडी ने इस छापेमारी के दौरान निजी सचिव के घर न तो तलाशी ली है और न ही कोई पूछताछ की है.


ये भी पढ़ें- Punjab News: आतंकी हरविंदर रिंदा और लखबीर लांडा के 3 गुर्गे गिरफ्तार, पंजाब पुलिस और AGTF की संयुक्त कार्रवाई में हथियार भी बरामद