Delhi NCR Crime News: दिल्ली से सटे गाजियाबाद जिले के लोनी बॉर्डर क्षेत्र में कुछ हमलावरों ने एक प्रॉपर्टी डीलर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी. हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार होने में सफल रहे. हालांकि, पुलिस ने आरोपी पवन भाटी के पिता, मां, पत्नी सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. दूसरी तरफ विक्रम मावी के बेटे सागर मावी ने इस मामले में 17 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है. 


गाजियाबाद पुलिस उपायुक्त विवेक चंद्र यादव के मुताबिक प्रॉपर्टी डीलर विक्रम मावी (55) पर शनिवार की रात करीब नौ बजे कुछ हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं और धारदार हथियार से हमला किया. उसे दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 


चचेरे भाई सहित 17 के खिलाफ FIR


पुलिस उपायुक्त विवेक यादव ने बताया कि मृतक के बेटे सागर मावी ने अपने चचेरे भाई पवन भाटी समेत 17 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. सागर ने पुलिस को बताया है कि शनिवार रात करीब नौ बजे वह और उसके पिता प्रेम नगर कॉलोनी स्थित अपने कार्यालय से लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के टीला शाहबाजपुर गांव जा रहे थे, रास्ते में उसके चचेरे भाई पवन भाटी ने अपने साथियों के साथ मिलकर हमला कर दिया.     


आरोपियों के खिलाफ कई मामले पहले से दर्ज 


सागर मावी के अनुसार वह तो किसी तरह बचकर निकल गया, लेकिन हमलावरों ने उसके पिता पर न सिर्फ धारदार हथियारों से हमला किया बल्कि चार गोलियां भी मारीं. पुलिस उपायुक्त के मुताबिक मारे गए प्रॉपर्टी डीलर और उसके हत्यारोपी भतीजे भाटी दोनों का ही आपराधिक इतिहास रहा है. दोनों के खिलाफ पांच-पांच मामले दर्ज हैं.


पुलिस की दबिश जारी


उपायुक्त विवेक चंद्र यादव ने बताया कि पुलिस ने आरोपी पवन भाटी के पिता, मां और पत्नी तथा हत्या में शामिल एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश देने के काम में जुटी है. इस मामले में नियमानुसार थाना पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. 


Delhi Weather: दिल्ली वालों को आज फिर सताएगी गर्मी, तापमान के लिहाज से अगले पांच दिन 'खतरनाक'