भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने रविवार को पुरानी दिल्ली में लाल किले के पास बने चरती लाल गोयल हेरिटेज पार्क का उद्घाटन किया. जामा मस्जिद के पास बने इस पार्क का मुगलकालीन शैली को ध्यान में रखते हुए निर्माण किया गया है. साल 2017 में इस पार्क की बनाने की कल्पना की गई थी और फिर पार्क को नागरिक निकाय के फंड और विभिन्न सांसदों और पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल के योगदान से बनाया गया है.


इस पार्क में मुगल शैली की बारादरी और फूलों को खास ध्यान रखा गया है. वहीं पार्क में फूलों के बीच एक झूमर भी सजाया गया है. राष्ट्रपति कोविंद ने पार्क का उद्घाटन करके इस पार्क का भ्रमण भी किया. इस दौरान कोविंद के साथ भारत की प्रथम महिला नागरिक व राष्ट्रपति कोविंद की पत्नी सविता कोविंद भी मौजूद रहीं.


इसके अलावा दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल, पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ. हर्षवर्धन के अलावा दिल्ली भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और निगम के वरिष्ठ अधिकारी भी पार्क के उद्घाटन के समय मौजूद रहे. जब पार्क का उद्घाटन हुआ तो इस कार्यक्रम में विभिन्न कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत भी किए गए.


Gurugram News: रंजिश सुलझाने के नाम दोस्तों ने होली पर घर बुलाया, फिर रेत दिया गला, FIR दर्ज


8650 वर्गमीटर क्षेत्र में फैले हुए इस पार्क का नाम नगर निगम के पूर्व उपमहापौर और दिल्ली विधानसभा के पहले अध्यक्ष चरती लाल गोयल के नाम पर रखा गया है.  इस पार्क के लिए 7.65 करोड़ की अनुमानित लागत थी जो पहले चरण में 1.75 एकड़ क्षेत्र विकसित किया गया है.


इस पार्क में मुगल शैली की तरह गुबंद, पत्थर की रेलिंग और लैंप लाइट के साथ लाल किले की तरह डिजाइन के पत्थर हैं. इसमें ओपन-एयर थिएटर के साथ सार्वजिनक सुविधाएं भी हैं. अब दूसरे चरण के तहत होने वाले विकास के लिए अब धीरे-धीरे बैरिकेडिंग की जा रही है.