दिल्ली में हुई बारिश से लोगों को भीषण गर्मी के साथ ही प्रदूषित हवा से भी राहत मिली है. दिल्ली की खराब हवा से लोगों को 53 दिन बाद राहत मिली है, दिल्ली की जहरीली हवा अब साफ श्रेणी में पहुंच गई है. बारिश की वजह से धूल के कण काफी हद तक बैठ गए हैं, इससे राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक 13 मार्च के बाद 200 अंक से नीचे चला गया है. दिल्ली एनीसीआर क्षेत्र में हुई बारिश से प्रदूषण पर काफी असर हुआ है. 

दिल्ली में बारिश के बाद से जहरीली हवा में काफी सुधार हुआ है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक गुरुवार के दिन दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 146 अंक पर रहा है, इस स्तर की हवा को मध्यम श्रेणी में रखा जाता है. अगर 200 से उपर सूचकांक जाता है तो वह खराब श्रेणी में आता है, दिल्ली में बुधवार को यह सूचकांक 269 अंक पर था. फिर बारिश और ओलावृष्टि से दिल्ली में वायु गुणवत्ता में 123 अंकों की कमी आई है.

Delhi News: अपनी ही दुकान से किताबें-यूनिफॉर्म खरीदने के लिए बाध्य नहीं कर सकेंगे दिल्ली के प्राइवेट स्कूल, आदेश जारी

इससे पहले 13 मार्च को वायु गुणवत्ता सूचकांक 193 अंक पर रहा था. हालांकि दिल्ली के कई इलाकों में अभी भी हवा काफी खराब है, यहां की हवा में अभी भी सुधार नहीं हुआ है. दिल्ली के डीटीयू इलाके में 365, जहांगीरपुरी में 225 और नरेला में 231 नंबर तक वायु गुणवत्ता सूचकांक है. राजधानी दिल्ली में बरिश से भले ही गर्मी से राहत मिली हो लेकिन यह राहत अधिक दिनों के लिए नहीं है. क्योंकि मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में फिर से भीषण गर्मी होने वाली है, सोमवार से फिर लू चलने के आसार हैं. इतना ही नहीं दिल्ली एनसीआर में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है.