Delhi NCR: शादी में हर्ष फायरिंग करने की वीडियो और तस्वीरें तो आपने अब तक बहुत देखी होंगी, लेकिन आजकल सोशल मीडिया पर हाथों में हथियार लेकर फोटो खिंचवाने के कई मामले सामने आ रहे हैं, यह शौक सिर्फ युवाओं में नहीं बल्कि महिलाओं में भी देखा जा रहा है, ऐसा ही एक मामला नोएडा से सामने आया, जहां एक महिला की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, महिला के हाथ में हथियार है, जिसे वो आसमान की तरफ दिखाते हुए तस्वीर खिंचवा रही है, पुलिस का कहना है की महिला नोएडा की एक शादी में शामिल होने गई थी और वह गाजियाबाद की रहने वाली है, जहां उसने हथियार लहराते हुए तस्वीर खिंचवाई, पुलिस मामले की जांच कर रही है.


गाजियाबाद की रहने वाली है महिला
सोशल मीडिया पर यह हथियार लिए महिला की तस्वीर खूब वायरल हो रही है, तस्वीर में नजर आ रही महिला गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी की रहने वाली है वह यहां अपने परिवार के साथ रहती है, और वो नोएडा में एक शादी समारोह में शामिल होने गई थी, जहां उसने हथियार के साथ फोटो खिंचवाई, और फिर वह सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी, कई लोगों ने महिला के खिलाफ एक्शन लेने की भी बात की, जिसके बाद पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया, क्योंकि महिला गाजियाबाद की रहने वाली है तो यह स्तिथि पहले साफ नहीं थी की यह तस्वीर कहां की है, लेकिन बाद में पुलिस ने जानकारी दी की तस्वीर गाजियाबाद की नहीं बल्कि नोएडा की है.


नोएडा पुलिस को दी गई जानकारी
तस्वीर वायरल होने के मामले में गाजियाबाद के खोड़ा थाना प्रभारी बृजेश कुशवाहा ने बताया की महिला गाजियाबाद की रहने वाली है, लेकिन यह तस्वीर गाजियाबाद की नहीं है, बल्कि नोएडा की है, महिला गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी में रहती है, और वो एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए नोएडा गई थी, जहां उसने यह तस्वीर खिंचवा ली, उन्होंने बताया की गाजियाबाद पुलिस ने इस तस्वीर की जानकारी नोएडा पुलिस को दे दी है, लेकिन अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है, बता दे अभी कुछ दिनों पहले भी सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसमे एक युवक शादी में हर्ष फायरिंग कर रहा था.


यह भी पढ़ें:


Delhi-NCR Weather Forecast: दिल्ली में सामान्य से कम हुआ पारा लेकिन हवा हुई खराब, कल से बढ़ने लगेगी गर्मी, 'लू' की चेतावनी जारी


Delhi News: अपनी ही दुकान से किताबें-यूनिफॉर्म खरीदने के लिए बाध्य नहीं कर सकेंगे दिल्ली के प्राइवेट स्कूल, आदेश जारी