CUET 2022 Registrations Last Date Today: देश की सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए इस साल से आयोजित होने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2022 (CUET 2022) के लिए आवेदन करने का आज आखिरी दिन है. आज यानी 06 मई दिन शुक्रवार के बाद आप सीयूईटी परीक्षा (CUET 2022 Registrations) के लिए अप्लाई नहीं कर पाएंगे. इसलिए अगर किसी वजह से अभी तक आवेदन न किया हो तो आज के आज अप्लाई (CUET 2022 Registration Last Date Today) कर दें. इसके लिए कैंडिडेट्स को पहले खुद को सीयूईटी समर्थ पोर्टल (CUET Samarth Portal) पर रजिस्टर कराना होगा. एक बार रजिस्ट्रेशन होने के बाद वे सीयूईटी एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.


इतने बजे के पहले भर दें फॉर्म –


सीयूईटी परीक्षा 2022 (CUET Registration 2022) के लिए आज यानी 06 मई के दिन शाम पांच बजे तक आवेदन किए जा सकते हैं. इसके लिए आपको इस आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा – cuet.samarth.ac.in इसके द्वारा देश की 73 सेंट्रल और स्टेट यूनिवर्सिटी में कैंडिडेट्स का एडमिशन होगा. एनटीए को पहले ही 6.7 लाख आवेदन प्राप्त हो चुके हैं.


इन पांच बातों का ध्यान रखकर भरें फॉर्म –



  • आवेदन करते समय अपना प्रेजेंट एड्रेस ही लिखें. इसके साथ ही फोटो वही लगाए जो अभी की हो और आपका चेहरा स्पष्ट दिख रहा हो. फोटे सफेद बैकग्राउंड पर बिना मास्क के होनी चाहिए.

  • सिग्नेचर से लेकर फोटोग्राफ तक देख लें कि इनकी क्वालिटी अच्छी हो. ब्लरी फोटो या साइन आपका एप्लीकेशन कैंसिल कर सकते हैं.

  • सीयूईटी की एप्लीकेशन फीस केवल ऑनलाइन दी जा सकती है. कैंडिडेट्स नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, यूपीआई आदि से पेमेंट कर सकते हैं.

  • इस बात का ध्यान रखें कि फॉर्म एडिट करने की सुविधा नहीं मिलेगी यानी कोई करेक्शन विंडो नहीं खुलेगी. इसलिए फॉर्म बहुत सावधानी से और ठीक से भरें.

  • जिस विषय से क्लास 12वीं पास की है केवल उसी से परीक्षा देने के लिए स्टूडेंट पात्र हैं. च्वॉइस भरते समय ध्यान रखें. इसी तरह एग्जाम सेंटर भी सोच-समझकर चुनें.


यह भी पढ़ें:


Sarkari Naukri Alert: छत्तीसगढ़ के ट्रांसपोर्ट विभाग में ऑफिसर के पदों पर निकली वैकेंसी, इस तारीख के पहले कर दें अप्लाई, एक लाख तक होगी सैलरी 


IIT Bombay: आईआईटी बॉम्बे में काउंसलिंग की मदद लेने वाले छात्रों की संख्या बढ़ी, पिछले साल की तुलना में हुआ इतना इजाफा