New Delhi: दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को कनॉट प्लेस (Connaught Place) पुलिस थाने के क्षेत्र में एक 'गुलाबी बूथ' (Pink Booth) का उद्घाटन किया, ताकि महिलाओं और लड़कियों की शिकायतों को सुविधाजनक बनाया जा सके. गुलाबी रंग में रंगे बूथ का उद्घाटन संयुक्त पुलिस आयुक्त ए.के. सिंह (Joint Commissioner Of Police A.K.Singh, New Delhi Range) के द्वारा, जनपथ मार्केट (Janpath Market) में किया गया था. विशेष रूप से महिलाओं और लड़कियों की शिकायतों की सुविधा के लिए, गुलाबी रंग में रंगे बूथ का उद्घाटन किया गया है.  आइये तो हम आपको बता दे की “पिंक बूथ”(pink booth) क्या है?, और यह कैसे काम करता है?


पिंक बूथ क्या है?


पिंक बूथ एक  हेल्प डेस्क है जो महिलाओं से जुड़े तमाम कार्यों में सहायता करता है.  पिंक बूथ पर तैनात सभी अधिकारी और कार्यकर्ता सिर्फ महिलाएं होती हैं . इन बूथों को बनाने के लिए इस्तेमाल किया गया कपड़ा, टेबल क्लॉथ, गुब्बारे से लेकर हर कुछ गुलाबी रंग का होता है. पिंक बूथ(Pink booth) का निर्माण महिलाओं की सुरक्षा और उनसे जुड़े मामलों को निबटाने के लिए किया गया है. महिलाओं की सुरक्षा और सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए सरकार और भी कदम उठा चुकी है जैसे की- पिंक ऑटो(Pink Auto),पिंक टॉयलेट(Pink Toilet), पिंक किताब(Pink Book) और इस बार विधानसभा चुनाव में भी महिलाओं का खास ध्यान रखते हुए पिंक पोल(Pink Booth/ Pink Polling)का निर्माण किया गया है.


पिंक बूथ के क्या फायदे है?


पिंक बूथ(Pink Booth) का मुख्य मकसद महिला सशक्तिकरण(Women Empowerment) है.  महिलाओं के हित के लिए बहुत से ऐसे कार्य किए गए है और उनसे महिलाओं को लाभ ही हुआ है.  जैसे की” पिंक ऑटो”(Pink Auto) पिंक  ऑटो को  महिला की सुरक्षा के तहत शुरू किया गया था  लेकिन इसके अलावा पिंक ऑटो के जरिये महिलाओं को रोजगार भी मुहैया कराया गया. इसी प्रकार महिलाओं की समस्या का समाधान निकाला जा सके, उन्हें अपनी परेशानी कहने में झिझक न हो, उनकी सुरक्षा में हर सफल कदम उठाया जा सके इसलिए यह पिंक बूथ का बनाया गया है और यह पिंक बूथ का सबसे बड़ी खासियत है जिसका लाभ महिलाएं उठा सकती है.  


पिंक बूथ कैसे काम करता है


पिंक बूथ एक हेल्प डेस्क है. पिंक बूथ में सिर्फ महिला पुलिस कर्मी(Lady Police) तैनात होंगी.  बूथ में उनके लिए सभी सुविधाएं होंगी. यहा उनकी शिकायत दर्ज की जाएगी और उस पर कार्यवाही की जाएगी.  इस बार महिलाओं की सुविधा के लिए विधानसभा चुनाव(Assembly Election) में पिंक बूथ बनाए जा रहे हैं और वो कुछ इस प्रकार काम करेंगे - पिंक बूथ पर तैनात चुनाव अधिकारी से लेकर सुरक्षा अधिकारी तक सिर्फ महिलाएं होती हैं. ये बूथ बनाए तो महिलाओं के लिए गए हैं, लेकिन पुरुष भी यहां जाकर वोट डाल सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: 


Delhi News: दिल्ली में MBA ग्रेजुएट युवक के न्यूड वीडियो मामले में दो गिरफ्तार, 20 लाख की मांग कर रहे थे आरोपी, जानें समसनीखेज मामला


Delhi News: देश के इन प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों का भ्रमण कराएगी भारत दर्शन ट्रेन, अगले महीने होगी रवाना