Bharat Darshan Train: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) की ओर से चलाई जा रही भारत दर्शन ट्रेन अगले महीने मार्च में 7 तारीख को रवाना होगी. जो कि देश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों का भ्रमण कर आएगी. आईआरसीटीसी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 7 मार्च से 16 मार्च तक कि इस यात्रा के दौरान उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी, सरयू आरती, काशी विश्वनाथ मंदिर (वाराणसी), वैद्यनाथ मंदिर (जसीडीह), गंगासागर, काली मंदिर (कोलकाता), पुरी में जगन्नाथ मंदिर, कोणार्क मंदिर, गया में विष्णुपद मंदिर समेत देश के अलग-अलग प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे.


IRCTC के ओर से चलाई जा रही है भारत दर्शन ट्रेन
भारत दर्शन के अंतर्गत यह ट्रेन आईआरसीटीसी की ओर से चलाई जा रही है जो कि अगले महीने रवाना होगी, इस ट्रेन में बैठने की सुविधा आगरा कैंट, ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मीबाई, उरई, कानपुर, लखनऊज़ बाराबंकी, अयोध्या, जौनपुर, वाराणसी से उपलब्ध होगी. और इस यात्रा के अंतर्गत 9 रात 10 दिन का सफर होगा. जिसके अंतर्गत सभी अलग-अलग तीर्थ स्थलों पर यात्रियों को ले जाया जाएगा.
वहीं इस यात्रा पर जाने के लिए आईआरसीटीसी की ओर से प्रति व्यक्ति पैकेट का मूल्य ₹9450 रखा गया है जिसके अंतर्गत ट्रेन से यात्रा और तीर्थ स्थलों तक जाने के लिए स्थानीय बसों की सुविधा होगी, इसके साथ ही ट्रेन में सफर के दौरान सुबह का नाश्ता , दोपहर और रात्रि का शाकाहारी भोजन और धर्मशाला में ठहरने की पूरी व्यवस्था कराई गई है.


कोविड प्रोटोकॉल का होगा पूरा पालन
आईआरसीटीसी की ओर से जानकारी दी गई है कि भारत दर्शन यात्रा के दौरान साफ सफाई और पूरी सिक्योरिटी रखी जायगी, इसके अलावा कोविड सेफ्टी प्रोटोकॉल का भी पूरा पालन किया जा रहा है, सभी नियमों का पालन करते हुए ही यात्रियों को पूरी सुरक्षा और सुविधा के साथ यात्रा कराई जाएगी, इच्छुक यात्री लखनऊ स्थित पर्यटन भवन गोमती नगर आईआरसीटीसी के कार्यालय में संपर्क कर अपनी यात्रा बुक कर सकते हैं. इसके साथ ही आईआरसीटी की वेबसाइट  www.irctctourism.com पर भी ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं और इसके अलावा अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये नीचे दिये गये मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है:


आगरा-8595924302/8595924299


लखनऊ- 8287930915/8287930908/8287930909/82879309022/8287930916


यह भी पढ़ें:


Delhi Weather Updates: दिल्ली में बारिश ने फिर बढ़ाई ठिठुरन, जानिए आज कैसा रहेगा राजधानी में मौसम


Gurugram News: मामूली विवाद में पड़ोसी ने वृद्ध महिला के साथ की मारपीट, मामला दर्ज, जानें पुलिस ने क्या कहा