Petrol Diesel Price In Delhi: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले देश की पेट्रोलियम कंपनियों ने लोगों को पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Price) में दो रुपये प्रति लीटर राहत देने का ऐलान किया है. तेल कंपनियों का फैसला शुक्रवार यानी 15 मार्च 2024 सुबह छह बजे से प्रभावी हो गया है.


तेल कंपनियों के इस फैसले के बाद देश की राजधानी दिल्ली में डीजल का रेट कल के 89.62 रुपये से कम होकर आज 87.62 रुपये प्रति लीटर हो गया है.  वहीं, पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये से घटकर पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर हो गया है. यानी अब लोगों को पेट्रोल पंप से तेल भरवाने पर प्रति लीटर दो रुपये प्रति लीटर कम चुकाना पड़ रहा है.


22 माह बाद तेल की कीमतों में कटौती


राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में यह कमी मई 2022 के बाद पहली बार हुआ है. तेल की कीमतों में यह कमी उस समय हुआ, जब दो माह बाद देश में लोकसभा चुनाव होना है. तेल की कीमतों में कमी के फैसले का ऐलान केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने 14 मार्च 2024 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से किया था. अपने पोस्ट में तेल मंत्रालय ने बताया है कि ओएमसी ने देश भर में कीमतों में संशोधन के बारे में मंत्रालय को सूचित कर दिया है.


केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के इस फैसले के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 प्रति लीटर पर बेचा जाएगा, जबकि मौजूदा कीमत ₹96.72 है. इसी तरह डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर के बदले आज से 87.62 रुपये प्रति लीटर के रेट पर मिल रहा है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से इस बात चर्चा थी कि चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती कर सकती है. 


CAA Portal: शरणार्थियों के लिए लॉन्च हुई पोर्टल, नागरिकता पाने के लिए यहां से करें आवेदन