Delhi Budget News: दिल्ली विधानसभा में साल 2024-25 का बजट वित्त मंत्री आतिशी (Atishi) द्वारा पेश करने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सोमवार को बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, 'आज दिल्ली की महिलाओं के लिए आतिशी ने बड़े एलान किए हैं. अब आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार दिल्ली की हर 18 साल के उम्र के ऊपर की महिलाओं के अकाउट में हर महीने 1 हजार रुपये जमा करेगी. महिलाओं के हाथ में पैसें डालेंगें तो उन्हें मजबूती मिलेगी.'


सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'जैसे हम अपने परिवार का ख्याल रखते हैं, उसी तरह से हम दिल्ली वालों का भी ख्याल रखते हैं. पैसे के अभाव में किसी का खराब इलाज नहीं होना चाहिए.' दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मीडिया को ब्रीफ करते हुए बताया कि आज का बजट रामराज्य से प्रेरित था. मैं, दिल्ली की सभी महिाल को बधाई देता हूं. इस योजना से दिल्ली की अर्थव्यवस्था में उछाल आएगा. दिल्ली में लगभग 65 लाख महिला वोटर हैं. मैं, आतिशी जी को बधाई देना चाहता हूं. 


आतिशी को दी बधाई


दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मीडिया को ब्रीफ करते हुए बताया कि आज का बजट रामराज्य से प्रेरित था. मैं, दिल्ली की सभी महिाल को बधाई देता हूं. इस योजना से दिल्ली की अर्थव्यवस्था में उछाल आएगा. दिल्ली में लगभग 65 लाख महिला वोटर हैं. मैं, आतिशी जी को बधाई देना चाहता हूं. 


सबका ख्याल रखना मेरा ध्येय


इससे आगे सीएम केजरीवाल ने कहा कि हम बहुत साधारण लोग हैं. दिल्ली वालों ने बहुत बड़ी जिम्मेदारी दे दी. जब से सरकार बनी है, हमने कभी राजनीति या सरकारी कामकाज की दृष्टि से नहीं देखा. परिवार की तरह दिल्ली वालों का ख्याल रखूं, यही मेरा ध्येय रहा है. हमारी सरकार दिल्ली के बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देने की कोशिश कर रही है. बीमारों का पैसे के अभाव में अच्छा इलाज मिले, इसकी पूरी कोशिश जारी है. आज दिल्ली में माताओं और बहनों के लिए बहुत बड़ा ऐलान किया गया है. यह एलान दुनिया में महिला सशक्तिकरण का काम है. महिलाओं की जेब में पैसा डालेंगे तभी तो वो खुद को सशक्त महसूस करेंगी.महिलाओं को पतियों, बेटों के सामने पैसे के लिए हाथ फैलाने पड़ते हैं. 18 साल से उपर की महिलाओं के लिए हर महीने 1000 रुपए का इंतजाम कर दिया है. दिल्ली की सभी महिलाओं को बहुत बहुत बधाई देना चाहता हूं. आपका आशीर्वाद मुझे चाहिए.


45 लाख महिलाओं को मिलेगा इस योजना का लाभ


इस स्कीम की शर्त यह है कि लाभाथी सरकारी पेंशन न उठा रही हों. सरकारी नौकरी में न हों और टैक्स ना जमा करती हो. लोकसभा चुनाव के बाद इस योजना की प्रक्रिया शुरू होगी. आज का बजट रामराज्य की अवधारणा पर आधारित था. दिल्ली में लगभग 65 लाख महिला वोटर हैं. इसमें सरकारी नौकरी करने वाली, टैक्स पेयर महिला और पेंशन वाली हटा दीजिए तो लगभग 45 लाख महिला होंगी, जिन्हें इसका लाभ मिलेगा. 


बीजेपी सांसदों को जिताकर आपको क्या मिला?


दिल्ली के लोगों ने एक बार 67 सीट और एक बार 62 सीट दी. तभी सरकार चल रही है. सब लोग देख रहे हैं, बीजेपी और LG टांग अड़ाते हैं. दिल्ली में सातों बीजेपी के सांसद बनाकर आपको क्या मिला? आप INDIA गठबंधन के सांसद बना दोगे तो सात हाथ हमें मिल जाएंगे. फिर किसी के माई के लाल में काम रोकने की हिम्मत नहीं होगी.


ईडी के सवाल पर दिया ये जवाब ED समन पर सीएम ने कहा​ कि इस पर मेरा स्टैंड रहा है कि वो अवैध है. ईडी के समन के हमने जवाब भेजे, लेकिन जांच एजेंसी ने हमें जवाब नहीं दिए. फिर, मैंने कहा है कि मैं अवैध मानता हूं, लेकिन सारे जवाब देने के लिए तैयार हैं. Ed की पूछताछ की लाइव स्ट्रीमिंग के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैंने ऐसी कोई मांग नहीं की है, लेकिन लाइव स्ट्रीमिंग करना चाहे तो ईडी कर सकती है.


Lok Sabha Elections: बीजेपी ने दिल्ली के पांच में से चार सिटिंग एमपी को क्यों नहीं दिया टिकट, जानें- बड़ी वजह