Delhi New CM: बीजेपी ने दिल्ली के नए सीएम के नाम की घोषणा कर दी है. इसके लिए बुधवार (19 फरवरी) को बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में विधायक दल की बैठक बुलाई गई. नई दिल्ली सीट से बीजेपी के विधायक प्रवेश वर्मा ने सबसे पहले रेखा गुप्ता के नाम का प्रस्ताव रखा. इसके बाद सभी विधायकों ने सहमति जताई.

रेस में पिछड़ते चले गए प्रवेश वर्मा

दिलचस्प है कि जब दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हुए तो सीएम की रेस में सबसे आगे प्रवेश वर्मा का ही नाम आगे चल रहा था. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने नई दिल्ली सीट से आप के सर्वेसर्वा अरविंद केजरीवाल को हरा दिया. प्रवेश वर्मा की इस जीत के बाद सीएम के सबसे प्रबल दावेदारों में उनका नाम शीर्ष पर लिया जाने लगा. लेकिन जैसे जैसे वक्त बीतता चला गया सियासी समीकरणों के लिहाज से वो पिछड़ते चले गए.

डूसू चुनाव से रेखा गुप्ता ने शुरू किया था राजनीतिक सफर

वहीं, दिल्ली की मनोनीत सीएम रेखा गुप्ता ने तीन बार की विधायक बंदना कुमारी को हराया है. रेखा गुप्ता को शालीमार बाग सीट से लगातार दो बार हार का भी सामना करना पड़ा है लेकिन इस बार उन्होंने बंदना कुमारी को करीब 30 हजार वोटों के अंतर से हराया है. रेखा गुप्ता दिल्ली की नौवीं सीएम जबकि चौथी महिला सीएम होंगी.

उनसे पहले आतिशी, शीला दीक्षित और सुषमा स्वराज महिला सीएम रही हैं. रेखा गुप्ता ने छात्र राजनीति से अपने करियर की शुरुआत की थी. वह डूसू की प्रेसिडेंट रही है. रेखा गुप्ता ने दो बार पार्षद का भी चुनाव जीता है. जबकि दिल्ली की मेयर भी रही हैं.

प्रवेश वर्मा हो सकते है डिप्टी सीएम

सूत्रों की मानें तो प्रवेश वर्मा को डिप्टी बनाया जा सकता है. वहीं रोहिणी से बीजेपी के विधायक और सीनियर नेता विजेंद्र गुप्ता को दिल्ली विधानसभा का स्पीकर बनाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा को नहीं मिला CM पद, BJP ने दी बड़ी जिम्मेदारी