Delhi New CM: दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की रेस में बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजेंद्र गुप्ता सबसे आगे माने जा रहे हैं. पार्टी में उनका मुकाबला शालीमार बाग से विधायक रेखा गुप्ता से माना जा रहा है. हालांकि देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी विधायक दल की बैठक में किसके नाम पर मुहर लगती है.
बैठक में नेताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. रात के करीब आठ बजे विधायक दल के नेता की घोषणा हो सकती है. बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने विधायक दल की बैठक के लिए रविशंकर प्रसाद और ओपी धनखड़ के पर्यवेक्षक बनाया है.
विधायक दल में नेता चुने जाने के बाद भावी मुख्यमंत्री सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए राजनिवास में दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात करेंगे.
रामलीला मैदान में तैयारी जारी
इस बीच, रामलीला मैदान में नई सरकार के भव्य शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं. यह समारोह बुधवार को दोपहर साढ़े 12 बजे होगा. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ कुछ मंत्री भी शपथ ले सकते हैं. दिल्ली सीएम के शपथ समारोह में पीएम मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, कई राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे.
कौन हैं विजेंद्र गुप्ता?
विजेंद्र गुप्ता रोहिणी से विधायक हैं. उन्होंने 2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल की लहर में भी जीत हासिल की थी. वो दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. विजेंद्र गुप्ता तीन बार बार एमसीडी में भी जीत दर्ज कर चुके हैं.
बीजेपी पांच फरवरी को हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) को हराकर 27 साल बाद सत्ता में आई है. इस चुनाव में बीजेपी ने 70 में 48 सीटों पर जीत दर्ज की है. आप को 22 सीटें मिली है. पिछले दो चुनावों में बीजेपी दहाई का आंकड़ा छूने में भी नाकामयाब रही थी.
BJP सांसद योगेंद्र चंदोलिया बोले- 'दिल्ली में महिला CM भी हो सकती है', वीरेंद्र सचदेवा ने क्या कहा?