Noida News: दिल्ली से सटे नोएडा में बीती रात पुलिस ने खुलेआम शराब पीने पर बड़ी कार्रवाई की. पुलिस ने 600 लोगों को अलग अलग जगहों से सार्वजनिक जगहों पर शराब पीते गिरफ्तार कर लिया. नोएडा में यातायात नियमों का उल्लंघन करना भी लोगों को महंगा पड़ा. पुलिस ने 628 लोगों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की. गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि नोएडा पुलिस रात को गश्त करती है. अपराध पर नियंत्रण के लिए पुलिस सजग है. नोएडा वासियों की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता है. पुलिस हमेशा की तरह बीती रात भी गश्त पर थी.


अलग अलग जगहों से 600 शराबी गिरफ्तार


रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस ने शराब पीने वाले 600 लोगों को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपी सार्वजनिक स्थान जैसे शॉपिंग कंपलेक्स, फुटपाथ, बस स्टैंड पर शराब का सेवन कर रहे थे. मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने आगे बताया कि नोएडा पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले लगभग 628 वाहन चालकों का चालान काटने के साथ ही 6 गाड़ियों को सीज भी किया है. बता दें कि नोएडा पुलिस ने पहली बार सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों को गिरफ्तार नहीं किया है.


Delhi News: दिल्ली में गलत वाटर मीटर रीडिंग पर सरकार सख्त, गड़बड़ी पाए जाने पर दर्ज होगी FIR


ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने भी कार्रवाई


गिरफ्तारी के बाद पुलिस आरोपियों को थाने ले आई. गौरतलब है कि पहले भी नशेड़ियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करती आई है. नोएडा पुलिस लोगों से अपील करती आई है कि खुले में शराब का सेवन न किया जाए. पुलिस की हिदायत के बावजूद लोग आदत से मजबूर हैं. खुलेआम शराब सेवन के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं. अपील को धत्ता बतानेवालों के खिलाफ पुलिस ने अब सख्त रुख अपना लिया है. ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करनेवाले वाहन चालकों को भी बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस की मंशा है कि लोग खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी परेशानी में ना डालें. 


ED ने आबकारी नीति मामले में आप विधायक को भेजा समन! डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने उठाए ये सवाल