Delhi Excise News: दिल्ली में आबकारी नीति में हुए कथित घोटाले के आरोपों के बीच  “AAP” के MCD के चुनाव इंचार्ज दुर्गेश पाठक को पूछताछ के लिए समन किया है. सूत्रों ने बताया कि दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया है. सूत्रों के मुताबिक दुर्गेश पाठक से शराब नीति से जुड़े मामले में पूछताछ की जाएगी.

वहीं डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने दावा किया है कि प्रवर्तन निदेशालय ने आम आदमी पार्टी के एक विधायक को समन भेजा है. एक ट्वीट में AAP नेता ने सवाल किया कि केंद्रीय एजेंसी का निशाना शराब नीति है या दिल्ली नगर निगम के चुनाव?

एक ट्वीट में AAP नेता ने कहा- आज ED ने “AAP” के MCD के चुनाव इंचार्ज दुर्गेश पाठक को समन किया है. दिल्ली सरकार की शराब नीति से हमारे MCD चुनाव इंचार्ज का क्या लेना देना? इनका टार्गेट शराब नीति है या MCD चुनाव?

केजरीवाल ने भगवान कृष्ण से की पार्टी की तुलना, बोले- भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी जैसे 'दानवों' का वध कर रही AAP

ED ने की थी छापेमारीदुर्गेश पाठक, AAP की दिल्ली इकाई के एमसीडी चुनाव के इंचार्ज हैं. वह हाल ही में राजेंद्र नगर सीट से विधायक चुने गए थे. बीते दिनों   ED  ने दिल्ली सरकार की आबकारी नीति   मामले में कई जगहों पर छापेमारी की.  ED ने दिल्ली , उत्तर प्रदेश, पंजाब  , हरियाणा  , तेलंगाना   और महाराष्ट्र  राज्यों में 30 ठिकानों पर ईडी (ED) ने छापा मारा था.

प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों के मुताबिक उनकी जांच तकरीबन 800 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग की है. ईडी सूत्रों के मुताबिक कुछ इवेंट कंपनी का शैल कंपनी की तरह इस्तेमाल किया गया है. 

Delhi Crime: दिल्ली पुलिस ने 25 साल पुराने हत्या के मामले का किया पर्दाफाश, लखनऊ से आरोपी गिरफ्तार