Twin Tower Trial Blast: नोएडा सेक्टर 93ए में बने सुपरटेक ट्विन टावर में आज एक ट्रायल ब्लास्ट किया गया, इस ट्विन टावर को अवैध करार दे दिया गया है और 22 मई को इसे गिराया जाएगा जिसे ले कर आज ट्रायल ब्लास्ट किया गया. बता दे कि जब यह ट्रायल ब्लास्ट किया जा रहा था तब ट्विन टावर के सामने जो सड़क है.


उसको पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया गया था, ब्लास्ट को ले कर पहले से तैयारी की जा रही थी, ब्लास्ट के दौरान लोगों के बाहर निकलने पर रोक लगी हुई थी, और ट्रायल टेस्ट से पुलिस और यातायात पुलिस के साथ नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे, जहां पुलिस ने लोगों से कहा की वो घरों के अंदर रहे और बाहर न निकले.


हफ्ते भर में जारी होगी रिपोर्ट
बता दे कि ट्विन टॉवर का ट्रायल ब्लास्ट तो 10 अप्रैल को हुआ है लेकिन इस ब्लास्ट के रिपोर्ट को आने में अभी एक हफ्ते का वक्त लगेगा, और इस रिपोर्ट से पता लग पाएगा की 22 मई को जो विस्फोट होने वाला है उसके कितने विस्फोटक की जरूरत पड़ेगी, ट्विन टावर में जब ट्रायल ब्लास्ट किया जा रहा था तब आसपास के सोसाइटी में रहने वाले लोगों को उनके घरों में रहने को कहा गया था, वहीं ब्लास्ट के बाद अगर किसी भी इमरजेंसी जैसी हालात के लिए मौके पर एंबुलेंस और दमकल की गाड़ियां भी थी.


ट्विन टावर को गिराने वाली कंपनी एडिफिस ने आज पास की इमारतों को ब्लास्ट से परेशानी ना हो इसके लिए पहले से एल्यूमीनियम शीट लगाए थे जिससे आसपास के लोगों को धूल और मलबे को परेशानी ना हो, वहीं ट्विन टावर में हुए ट्रायल ब्लास्ट को ले कर एडीफिस कंपनी के परियोजना प्रमुख मयूर मेहता ने बताया कि ट्रायल ब्लास्ट सफल रहा है, ट्रायल ब्लास्ट के लिए 5 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था और अब 2 से 3 दिन के अंदर पता चल पाएगा की इस ट्रायल ब्लास्ट का क्या असर था, वही लगभग 1 हफ्ते में फाइनल रिपोर्ट आएगी और इस रिपोर्ट के जरिए ही पता लग पाएगा कि ट्विन टावर गिराने के लिए कितने विस्फोटक की जरूरत होगी.


यह भी पढ़ें:


Rama Navami 2022: गोरखनाथ मंदिर के पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने रामनवमी पर किया कन्या पूजन, देखें तस्वीरें


Ghazipur News: पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की बेनामी संपत्ति पर फिर हुई कार्रवाई, तीन करोड़ से ज्यादा का प्लॉट जब्त