Noida Liquor News: दिल्ली से सटे नोएडा में शराब पीने वालों के लिए जरूरी खबर है. नोएडा में सोमवार यानी 25 जुलाई से अंग्रेजी और देशी शराब की दुकानें बंद रहेंगी. यह आदेश अगने 45 घंटों के लिए दिया गया है. दरअसल, कावड़ यात्रा को देखते हुए एह आदेश गौतम बुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई ने लिया है. डीएम ने कहा कि कावंड यात्रा के रास्तों में पड़ने वाली सभी तरह की शराब की दुकानें बंद रहेंगी, वहीं प्रशासन द्वारा ऐसे कदम यूपी के अलग-अलग जिलों में उठाए जा रहे हैं. 


25-26 जुलाई को दुकानें बंद
जिले के डीएम सुहास के आदेश के मुताबिक 25 जुलाई और 26 जुलाई तक दो दिन सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी. उन्होंने कहा कि अगर आदेशों को नहीं माना गया तो उन पर सख्त कार्रवाई होगी. वहीं कांवड़ यात्रा को देखते हुए जिले में मार्ग पर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. प्रशासन पूरी तरह से असर्ट मोड पर है, जो किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए मुस्तैद है. इस बार की यात्रा में कांवड़ियों की काफी भीड़ देखी जा रही है, क्योंकि कांवड़ यात्रा दो साल के अंतराल के बाद हो रही है.  


Delhi Dengue Cases: दिल्ली में बढ़े डेंगू के केस, अब तक 159 केस दर्ज, जुलाई में 16 मामले आए


निगरानी के लिए नियंत्रण कक्ष
बता दें कि गौतम बुद्ध नगर में कांवड़ियों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए पुलिस ने एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है. जिले के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी समय-समय पर श्रदालुओं के लिए शिविरों में भी व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं. वहीं कांवड़ यात्रा में अगर किसी भी तरह की परेशानी हुई तो उसके लिए पुलिसकर्मियों को तत्काल मदद करने के लिए निर्देश दिए गए हैं.


New Delhi: दिल्ली सरकार ने लिया 100 चार्जिंग स्टेशन बनाने का फैसला, जानें- कितना लगेगा चार्ज?