Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो ने पहली बार एक दिन में 40 हजार से ज्यादा सवारियों को यात्रा कराने का रिकॉर्ड बनाया है. इस मेट्रो सेवा के जनवरी 2019 में शुरू होने के बाद ऐसा पहली बार हुआ है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) के अधिकारियों ने कहा कि नया रिकॉर्ड 8 अगस्त को महीने के दूसरे सोमवार को हासिल किया गया. एनएमआरसी की प्रबंध निदेशक परितु माहेश्वरी ने कहा कि सोमवार को 40, 295 यात्रियों ने एक्वा लाइन पर यात्रा की. नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो के नाम इससे पहले सर्वाधिक 39,451 सवारियां ढोने का रिकॉर्ड था जो उसने 19 सितंबर 2019 को बनाया था. बता दें कि यह मेट्रो सेवा दिल्ली से सटे गौतम बुद्ध नगर जिले में नोएडा और ग्रेटर नोएडा शहरों को जोड़ती है. 


लगातार बढ़ रही सवारियों की संख्या
पिछले कुछ महीनों में इस मेट्रो सेवा में सवारियों की संख्या में भारी वृद्धि देखी गई है. एनएमआरसी के आंकड़ों के मुताबिक इस साल मार्च में सवारियों की दैनिक औसत संख्या 23,266 रही, जबकि अप्रैल में यह संख्या 26,162, मई में 29,089, जून में 30,366 और जुलाई में 32,202 रही थी. 


सेक्टर 51-52 को जोड़ने के लिए बनाया जाएगा फुट ओवर ब्रिज
परितु माहेश्वरी ने कहा कि नोएडा के यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए पूरे प्रयास किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हाल ही में एनएमआरसी ने यात्रियों को अंतिम छोर तक कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए रुचि पत्र (ईओई) जारी किया है, ईओई जमा करने की आखिरी तारीख 18 अगस्त है. उन्होंने आगे कहा कि सेक्टर 51  (एक्वा लाइन) और सेक्टर  52 (ब्लू लाइन) मेट्रो स्टेशनों को जोड़ने के लिए एक फुट ओवर ब्रिज भी बनाया जाना है, जिसको लेकर जल्द ही टेंडर जारी किए जाएंगे.  बता दें कि 29.7 किमी लंबी एक्वा लाइन नोएडा सेक्टर 51 से होते हुए 21 स्टेशनों को पार करते हुए ग्रेटर नोएडा में जाकर रुकती है. 5,503 करोड़ की लागत से बनी इस मेट्रो सेवा को साल 2019 में जनता के लिए खोला गया था.


यह भी पढ़ें:


UP Politics: शिवपाल सिंह यादव ने शुरू की 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी, बेटे आदित्य को दी ये बड़ी जिम्मेदारी


Free Bus Travel in UP: सीएम योगी का एलान- यूपी में जल्द ही महिलाओं के लिए बस में फ्री यात्रा, रक्षाबंधन पर भी दिया खास तोहफा